नगरवासीयों ने संत श्री सियाराम बाबा को दी श्रद्धांजलि एवं विशाल भजन संध्या का आयोजन *
सेगाँव :-नगर सेगाँव के हठीले रंजीत हनुमान मंदिर के संत श्री सीता राम बाबा के सानिध्य मे वरिष्ठ व्यपारी संघ एवं ग्राम वासियो के सहयोग से निमाड़ के महान संत श्री सियाराम बाबा तेली भट्टयान के मोक्ष एकादशी के दिन हुए देवलोक गमन के निमित्त नगर मे जगह जगह श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया!
सर्वप्रथम श्री संत सीताराम बाबा ने सियाराम बाबा के चित्र पर माल्यार्पण कर दीप प्रज्वलित किया और सियाराम बाबा के संत जीवन पर अपने अनुभवो को साझा किया
इस अवसर पर गायत्री परिवार के परिवाचक नंदकिशोर यादव दुवारा गायत्री मन्त्र, महामृत्युंजय मंत्र एवं शांति पाठ का वाचन किया गया! पश्चात विशाल भजन संध्या का आयोजन किया गया जिसमे हनुमान चलिसा का पाठ, रामायण के भजन, संत सियाराम राम बाबा के निमाड़ी भजनो पर एक से एक प्रस्तुति दे कर गायक पियूष कुशवाहा ने उपस्थित जनमानस को मन्त्र मुक्त कर दिया जिसमे बड़ी संख्या मे महिलाए एवं पुरुष सम्मलित हुए!
संत सियाराम बाबा की श्रद्धांजलि बेला मे नगर के प्रत्येक घर की चौखट पर दीप प्रज्वलित किया गया!
सेगाँव से प्रवीण यादव की खबर
2,501 Less than a minute