। पुलिस मुठभेड़ में घायल हुआ असलम अंसारी।
मुरादाबाद में हिंदू प्रेमिका की गला घोटकर हत्या करनेवाले असलम खान उर्फ असलम अंसारी को पुलिस नेपैर में गोली मारकर गिरफ्तार किया है। बुधवार रात कोअपनी शादीशुदा प्रेमिका भूरी प्रजापति की हत्या करनेके बाद असलम अंसारी मौके से भाग निकला था। तभीसे वो फरार था। पुलिस की टीमें उसे खोजने में जुटी थीं।
पुलिस का कहना है कि कटघर थाना क्षेत्र में रफातपुरके जंगल में पुलिस ने संदिग्ध बाइक सवार को रोकने कीकोशिश की तो उसने पुलिस पर गोली चला दी। पुलिसने जवाबी फायरिंग की तो बाइक सवार के दाहिने पैर मेंगोली लगी। गोली लगते ही बाइक सवार नीचे गिर पड़ा।पुलिस ने तुरंत उसे घेरकर कवर कर लिया।
पुलिस ने पास जाकर देखा तो बाइक सवार बदमाशअसलम अंसारी निकला। बुधवार रात असलम अंसारीने कटघर के बलदेवपुरी पीतल बस्ती एरिया में अपनीशादीशुदा प्रेमिका भूरी प्रजापति (45 साल) की गलाघोंटकर हत्या कर दी थी। पुलिस ने तुरंत घायल असलमको हिरासत में लेकर जिला अस्पताल भिजवाया। जहांउसका इलाज चल रहा है। मौ दीन पत्रकार रिपोर्टर भोजपुर जिला मुरादाबाद