A2Z सभी खबर सभी जिले की

पति पर लगाया मारपीट का आरोप, केस

पति पर लगाया मारपीट का आरोप, केस

भोजपुर । विवाहिता ने पति पर मारपीट, गाली – गलौज औरदूसरी शादी करने का आरोप लगाया है। पुलिस ने तहरीर केआधार पर केस दर्ज किया है। थाना क्षेत्र के एक मोहल्ले कीरहने वाली महिला ने पुलिेस को बताया कि करीब 11 सालपहले उसकी शादी थाना मूंढापांडे निवासी युवक संग हुई थी।शादी के बाद से ही दहेज को लेकर उसका उत्पीड़न करतारहता था। आरोपी पति आए दिन ताना मारता, मारपीट करताऔर घर से निकाल देता था। महिला ने बताया कि पति कादूसरी महिला के साथ आअवैध संबंध है और वह उसके साथरहने लगा है। आरोप है कि 10 दिसंबर की रात आरोपी ने घरलौटकर उससे गाली-गलौज की। बेरहमी से मारापीटा औरजान से मारने की धमकी दी। पुलिस ने पीड़ित महिला कीतहरीर पर मुकदमा दर्ज करके मामले की जांच शुरू कर दी है। मौ दीन पत्रकार रिपोर्टर भोजपुर जिला मुरादाबाद

Vande Bharat Live Tv News
Back to top button
error: Content is protected !!