देवरिया के विकास खंड के ग्राम भिसवा में यूपी के खेल एवं युवा कल्याण मंत्री गिरीश चंद्र यादव ने पांच एकड़ में बनने वाले ग्रामीण स्टेडियम का विधिविधान पूर्वक भूमि पूजन और शिलान्यास किया। उन्होंने कहा कि सर्वप्रथम युवा कल्याण विभाग की ओर से सीएम योगी का स्वागत करता हूं
क्योंकि उनके नेतृत्व में भाजपा सरकार के नेतृत्व में युवा और कल्याण विभाग ग्रामीण स्टेडियम बनाकर ग्रामीण युवाओं में खेलकूद की गतिविधियों से जोड़ने का कार्य कर रहा है। उन्होंने कहा कि युवा कल्याण विभाग ने पहली बार युवाओं को खेल से जोड़ने और मूलभूत सुविधाओं के लिए खेल नीति बनाई है।पहले केवल खेलों के सर्टिफिकेट दिए जाते थे, लेकिन अब खिलाड़ी तैयार किए जाते हैं। जो देश के लिए मेडल लाते हैं। खेलो इंडिया के माध्यम से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की पहल पर ग्रामीण अंचल की प्रतिभाएं उभर कर सामने आ रहीं हैं।अब ओलंपिक और अंतरराष्ट्रीय प्रतिस्पर्धाओं में भारत के खिलाड़ी ढेर सारे स्वर्ण पदक ला रहे हैं।कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे कृषिमंत्री सूर्य प्रताप शाही ने कहा कि भाजपा की सरकार ने खेलों में रुचि रखने वाले युवाओं के दर्द को महसूस कर प्रदेश के सभी जिलों में ग्रामीण स्टेडियम बनाने का निर्णय लिया है। जिससे गांव की प्रतिभाओं को आगे बढ़ने का अवसर मिलेगा।भिसवा में बनाने वाले स्टेडियम से पथरदेवा विधान सभा क्षेत्र के युवकों को अपनी प्रतिभा को निखारने का सुनहरा अवसर मिलेगा।