धूमधाम से मना आर्यन रेसिडेंसियल पब्लिक स्कूल आरा का रजत जयंती समारोह
आरा। विद्या की चोरी नहीं होती। शिष्टाचार और अनुशासन विद्या का आधार होना चाहिए। उक्त सारगर्भित एवं ओजस्वी संदेश बिहार सरकार के मद्य निषेध उत्पाद एवं निबंधन मंत्री रत्नेश सदा ने अपने संबोधन में कही।आरा के गोढ़ना रोड स्थित आर्यन रेसिडेंसियल पब्लिक स्कूल के रजत जयंती पर आयोजित समारोह में स्वागतोपरांन्त बतौर मुख्य अतिथि मंत्री महोदय ने अपने संबोधन में शिक्षा और अनुशासन के महत्व पर विशेष रुप से प्रकाश डाला। इस अवसर पर प्रस्तुत सांस्कृतिक कार्यक्रम का उद्घाटन महापौर इंदू देवी ,मंत्री रत्नेश सादा,पूर्व विधायक प्रभुनाथ राम ने संयुक्त रूप से ज्ञान दीप प्रज्ज्वलित कर किया ।
तदुपरान्त ” शिक्षा के साथ मुस्कान को समर्पित ” स्मारिका का विमोचन संयुक्त रुप से अतिथियों के द्वारा किया गया। बतौर विशिष्ट अतिथियों में शामिल स्कूल के उद्घाटनकर्ता डा. राजेन्द्र पाण्डेय, फान्डर एण्ड सी.इ.ओ. मचान बिरजू प्रसाद, प्रदेश प्रवक्ता भाजपा किसान मोर्चा राजीव रंजन एवं भाजपा युवा मोर्चा के मृत्युंजय तिवारी की उपस्थिति में देर शाम तक चले सांस्कृतिक प्रस्तुति के बीच शुभचिंतक अभिभावकगणों, पूर्ववर्ती छात्र – छात्राओं एवं स्कूल के पुर्ववर्ती सेवा प्रदाताओं को प्रतीक चिह्न प्रदान कर निदेशक विनोद कुमार राय, विजय कुमार ठाकुर व महेंद्र प्रसाद शर्मा द्वारा सम्मानित किया गया ।
सम्मान ग्रहण करने वाले अभिभावकों में शिक्षा सेवी विंदेश्वरी सिंह, स्कूल के प्रथम अभिभावक विंदा यादव, सेवा निवृत्त शिक्षक डा.भरत प्रसाद सिंह, नवल तिवारी, अरवल से पधारे प्रिंस कुमार, राज किशोर चौरसिया, प्रधानाचार्य रामानुज कुमार, पुर्ववर्ती छात्र छात्राओं में अंकित सिंह, आशीष कुमार, अभिषेक कुमार, हर्षिता, कुमारी, कीर्ति कुमारी, प्रिया कुमारी, श्रेया कुमारी, रिषिका कुमारी, सारिका सलोनी, सुरुचि कुमारी, प्रगति कुमारी, संचिता कुमारी, हनी सिंह, +२ शिक्षिका प्रीति पुतुल, गोल्ड मेडेलिस्ट मेधा माधवी के साथ साथ कवयित्री सह +२ शिक्षिका नेहा नूपुर प्रमुख थीं।
स्कूल के सचेतक अवध कृष्ण शर्मा ने स्मारिका के संपादक सह सचेतक शशिभूषण मिश्र को विशेष सम्मान से नवाजा। कार्यक्रम की अध्यक्षता हर प्रसाद दास जैन महाविद्यालय के भौतिकी विभाग के प्रो.( डा. ) संजीत कुमार ने किया। इस अवसर पर अनगढ़ मूर्तिकला, आर्ट एण्ड क्राफ्ट तथा विज्ञान प्रदर्शनी के कार्नर का विधिवत उद्घाटन विश्वविद्यालय के वाणिज्य विभाग से पधारीं प्रो.( डा.) किरण कुमारी शर्मा ने फीता काटकर किया । छात्र -छात्राओं द्वारा प्रस्तुत सांस्कृतिक कार्यक्रम की तैयारी शहर के प्रख्यात कला निर्देशक रवि ओझा के टीम के निर्देशन में किया था जिसकी भूरी भूरी प्रसंशा दर्शकों ने करतल ध्वनि से किया।