आरएसी टिकिट लेकर ट्रेन मे यात्रा करने वाले यात्रियों को भी एसी कोच मे चादर,कंबल, तकिया आदि दिए जायेगें। रेलवे द्वारा यह निर्णय लिया गया है। आरएसी टिकिट धारक को पहले यह सब सुविधाएं नही मिलती थी। आरएसी टिकिट धारक को ट्रेन मे साइड लोवर सीट दिया जाता है, और एक ही सीट पर दो यात्री एक साथ सफर करते है। आरएसी टिकिट धारक को कन्फर्म टिकिट वालों जैसी सुविधाएं नही मिलती हैं, जबकि टिकिट देते समय रेलवे द्वारा शुल्क पूरा लिया जाता है। रेल प्रशासन ने अब रह निर्णय किया है कि आरएसी टिकिट धारकों को भी ट्रेन मे सफर करते समय सभी सुविधाएं दिए जाएं। इससे यात्रियों को आरएसी टिकिट लेकर यात्रा करने पर परेशानी नही होगी।
2,501 Less than a minute