A2Z सभी खबर सभी जिले की

पत्नी के प्राइवेट पार्ट पर लिखीं गालियां, फिरवीडियो बनाई: मुरादाबाद में सनकी पति कीकरतूत से बीवी डिप्रेशन में पहुंची; दर्ज करायाकेस

मुरादाबाद में सिरफिरे पति की हरकरतों से एक महिलाडिप्रेशन में पहुंच गई। पति ने पत्नी के प्राइवेट पार्ट परभद्दी गालियां लिखीं और फिर उसकी वीडियो बना ली।सनकी पति की हरकरतों से हैरान बीवी कुछ समझ नहींसकी। पति की हरकतों से परेशान होकर उसने पुलिस मेंकेस दर्ज करा दिया है।

मुरादाबाद में सिविल लाइंस थाना क्षेत्र में रहने वालीएक युवती की शादी करीब डेढ़ साल पहले उत्तराखंडके जिला ऊधम सिंह नगर के पंतनगर में हुई थी। युवतीका कहना है कि शादी के कुछ दिन तक तो सबकुछठीकठाक चला। लेकिन बाद में ससुराल वाले दहेज कोलेकर आएदिन ताना देने लगे। शादी के कुछ दिन बाद हीससुराल वाले युवती को ताने देने लगे कि उनके बेटे कोलग्जरी कार नहीं दी गई। पीड़िता ने कहा कि उसके पिताने शादी में दहेज के रूप में 60 लाख रुपए कैश दिया

था।

युवती का आरोप है कि उसका हैरेसमेंट सिर्फ सास औरससुराल वालों के तानों तक ही नहीं सिमटा था। बल्िकिरात में पति तरह-तरह से परेशान करता था। एक दिनउसने रात में उसके प्राइवेट पार्ट पर भह्दी गालियां लिखदीं और इसकी वीडियो बना ली। युवती ने पुलिस से कहा। रात में पति तरह-तरह से परेशान करता था। एक दिनउसने रात में उसके प्राइवेट पार्ट पर भह्दी गालियां लिखदीं और इसकी वीडियो बना ली। युवती ने पुलिस से कहाकि जब उसने पति ही हरकत का विरोध किया तो वोरात में ही मारपीट करने लगा।

पीड़िता ने कहा कि एक दिन उसके ससुर ने उसके कमरेमें घुसकर उसके साथ जबरन रेप करने की कोशिशकी। उसने किसी तरह खुद को बचाया। इसके बादउसे होली पर घर भेज दिया गया। मायके आई पीड़िताने मुरादाबाद में घटना की रिपोर्ट दर्ज कराई है। सीओसिविल लाइंस अपित कपूर का कहना है कि शिेकायतके आधार पर केस दर्ज किया गया है, पुलिस मामले। मौ दीन पत्रकार रिपोर्टर भोजपुर जिला मुरादाबाद

Vande Bharat Live Tv News
Back to top button
error: Content is protected !!