युव्ती को बहला-फुसलाकर ले जाने में केस दर्ज
भोजपुर। युवती को बहला- फुसलाकर ले जाने में पुलिस नेकेस दर्ज किया है। थाना क्षेत्र के एक गांव निवासी ग्रामीणने पुलिस को बताया कि उसकी 19 वर्षीय पुत्री को कादिरनिवासी उद्यावाला, थाना भगतपुर बहला-फुसलाकर ले गयाहै। आरोप लगाया कि कादिर को इस काम में उसके भाईवसीम और अन्य परिजनों ने भी मदद की है। 11 दिसंबर कोपीड़ित ने आरोपियों से बेटी लौटाने की बात की तो उन्होंनेगाली-गलौज करते हुए मारपीट की। पुलिस ने पीड़ित पिता कीतहरीर पर मुकदमा दर्ज करके मामले की जांच शुरू कर दी है। मौ दीन पत्रकार रिपोर्टर भोजपुर जिला मुरादाबाद