आजकल सर्दियों का मौसम चल रहा है। इस मौसम मे ठंड से बचने के लिए अधिकतर लोग अपने घरों पानी को गर्म करने के लिए वॉटर हीटर रॉड(इमरशन रॉड) का उपयोग करते है। वॉटर हीटर रॉड की कीमत गीजर आदि से कम होने के कारण अधिकांश लोग इसका ही उपयोग पानी गर्म करने मे करते है। इसका उपयोग करते समय पर थोड़ी सी सावधानी भी जरूर रखना चाहिए। जरा सी असावधानी बड़ी मुसीबत का कारण बन सकता है। -: बिजली के उकरणों का उपयोग करते समय सावधानी से इसका उपयोग करना चाहिए। सर्दियों के मौसम मे वॉटर हीटर रॉड का इस्तेमाल करते समय ज्यादा पुराने हीटर रॉड का उपयोग नही करना चाहिए । वॉटर हीटर रॉड से पानी गर्म करने के लिए हमेशा प्लास्टिक की बाल्टी का उपयोग करना चाहिए, इसके लिए लोहे की बाल्टी का उपयोग करने से बचना चाहिए। वॉटर हीटर रॉड का उपयोग करते समय पर रॉड को पानी से भरे बाल्टी मे डालने के बाद ही बिजली के बटन को चालू करना चाहिए, पहले बटन चालू करके नही रखना चाहिए। बटन चालू करने के बाद कभी भी हीटर रॉड को या पानी को हाथ नही लगाना चाहिए। इससे खतरा हो सकता है। बाल्टी से पानी निकालते समय वॉटर हीटर रॉड को पहले बंद करके फिर पानी निकालना चाहिए। बाल्टी के पानी के गर्म हो जाने के बाद बिजली के बटन को बंद करके रॉड को प्लग से निकालने के बाद ही पानी को छूना चाहिए। रॉड को चालू रखते हुए कभी भी बाल्टी के पानी को नही छुना चाहिए। वॉटर हीटर रॉड को बहुत जयादा समय तक चालू नही रखना चाहिए। वॉटर हीटर रॉड से पानी करते समय मे बाल्टी मे हमेशा पानी पर्याप्त मात्रा मे रखना चाहिए। हीटर रॉड बाल्टी मे रखते समय हमेशा इस बात का ध्यान रखना चाहिए कि रॉड का हिस्सा पानी के अंदर रहे। वॉटर हीटर रॉड हमेशा आईएसआई मार्क का ही उपयोग मे लाना चाहिए। यह जल्दी खराब नही होता है । ।। जीवन अनमोल है, जरा सी लापरवाही खतरा उत्पन्न कर सकती है।
0 2,500 1 minute read