- *मुख्य अभियंता ने की नल-जल योजनाओं की प्रगति की समीक्षा बैठक *
धीमी गति से कार्य करने वाले ठेकेदारों को ब्लैक लिस्ट करने के निर्देश
खरगोन :-लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग के इंदौर परिक्षेत्र के मुख्य अभियंता वीएस सोलंकी ने विभाग के अमले एवं ठेकेदारों की 12 दिसंबर को खंड कार्यालय लोग स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग खरगोन के अंतर्गत जल जीवन मिशन की नल जल योजनाओं की प्रगति की समीक्षा की। बैठक में कार्यपालन यंत्री बीएस अचाले, सहायक यंत्री, उप यंत्री सहित विभाग कार्यों के ठेकेदार उपस्थित थे।
बैठक में बताया गया कि खरगोन जिले के अंतर्गत जल जीवन मिशन की वर्तमान में कुल 830 योजनाएं हैं। मुख्य अभियंता सोलंकी द्वारा नल जल योजनाओं की प्रगति की जमीनी एवं भौतिक प्रगति की समीक्षा की गई। समीक्षा के दौरान विभागीय ठेकेदारों को नल जल योजनाओं के कार्य शीघ्र पूर्ण करने के निर्देश दिये गये। जिन ठेकेदारों द्वारा धीमी गति से कार्य किये जा रहे है उन्हें ब्लैक लिस्ट करने के निर्देश दिए गए।
जल जीवन मिशन अंतर्गत खरगोन जिले में 830 नल जल योजना स्वीकृत हैं, जिनमें से 531 नल जल योजनाओं का कार्य पूर्ण हो गया है और इनसे से 02 लाख 77 हजार 982 नल कनेक्शन ग्रामीण आबादी को मिल चुके हैं। जिले के कुल 03 लाख 53 हजार 836 ग्रामीण परिवारों को शत प्रतिशत नल से जल उपलब्ध कराने का लक्ष्य है। अब तक 78 प्रतिशत ग्रामीण आबादी को नल से जल प्राप्त हो चुका है।
प्रवीण यादव की खबर