A2Z सभी खबर सभी जिले कीCOVID-19FinanceInsuranceLok Sabha Chunav 2024Uncategorizedअन्य खबरेमहाराष्ट्र

सड़क दुर्घटनाओं मे घायलों को कैशलेस भुगतान की सुविधा दी जायेगी।

केंद्रीय सड़क परिवहन राज्य मंत्री नितिन गडकरी जी गुरूवार को संसद भवन मे सांसदों के द्वारा किए गए प्रश्नो के उत्तर दे रहे थे। इस अवसर पर गडकरी जी ने कहा कि देश मे सड़क दुर्घटनाओं मे निरंतर वृद्धि हो रही है। गडकरी जी यह भी स्वीकार किया कि सड़क दुर्घटनाओं मे कमी लाने की बात उनके द्वारा कही गई थी। जबकि सड़क दुर्घटनाऐ बढ़ रही है।सड़क सुरक्षा के विषय पर संसद मे चर्चा करते समय लोकसभा को संबोधित करते हुए गडकरी जी ने कहा कि “दुर्घटनाओं की कमी की बात को भूल ही जाइए, मुझे यह स्वीकार करने मे कोई संकोच नही
कि इसमे कमी होने के जगह दुर्घटनाऐ बढ़ रही है। गडकरी जी ने आगे कहा कि जब भी मै किसी सड़क सुरक्षा सम्मेलन मे भाग लेता हूं तो अपना चेहरा छुपाने की कोशिश करता हूं”। गडकरी जी ने व्यवहार मे सामाजिक बदलाव तथा शासन द्वारा बनाए गए कानून के प्रति जिम्मेदारी के साथ पालन करने की जरूरत पर जोर दिया जाना चाहिए। उन्होंन कहा कि सड़क दुर्घटना से अधिकतर मौते शहरों मे होती है। केंद्रीय मंत्री जी ने लोकसभा मे कहा कि सड़क दुर्घटना पीड़ितों के लिए कैशलेस इलाज योजना पूरे देश भर मे शीघ्र शुरू की जायेगी। गडकरी जी ने कहा कि नीति आयोग और एम्स की एक रिपोर्ट मे बताया कि तीस प्रतिशत लोगों की सड़क दुर्घटना के समय पर इलाज मे देरी हो जाने के वजह से मौत हो जाती है। गडकरी जी ने कहा कि दुर्घटना से पीड़ितों को कैशलेस योजना से तुरंत पैसे दिए जाने से दुर्घटना पीड़ितों का इलाज समय पर होगा जिससे जान बचाई जा सकती है।

Vande Bharat Live Tv News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!