वंदे भारत लाइव टीवी न्यूज़
उदयपुर संवाददाता लिम्बाराम उटेर
कोटड़ा ब्लॉक कांग्रेस कार्यालय पर ब्लॉक अध्यक्ष राईसा राम खैर की अध्यक्षता मे मासिक बैठक का आयोजन किया गया इस अवसर पर ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के संगठन कोटडा द्वारा दिनांक 12/12/2024 दिसंबर को प्रातः 11.30 बजे कांग्रेस कार्यालय में मासिक बैठक का आयोजन’ किया गया। जिसमें वर्तमान बीजेपी की सरकार में जनता योजनाओं के लिए सरकार की व्यवस्थाओं को ढूंढ रही है। सरकार व्यवस्थाओं को देने को तैयार नहीं आधार कार्ड को लेकर चर्चा की गई जिसको लेकर वंशित छात्राओं की चिंता तथा लाइट की आंख मिछौनी खेल से किसानों की विषय पर चर्चा की गई जिसमें उपस्थित ब्लॉक अध्यक्ष राईसा राम, संगठन महा मंत्री केसरा राम देहात जिला महा सचिव कमला शंकर खैर, मंडल अध्यक्ष नगिन कुमार डामोर,गौतम बुंबरिया, भामा राम एस टी ब्लॉक अध्यक्ष नारायण लाल कार्यकर्ता यूथ कांग्रेस अध्यक्ष सवजी राम खैर युवा कार्यकर्ता धुली राम, भवर डामोर, बसंती लाल, नेता राम, कांति लाल, पवन कुमार, दिलीप कुमार श्रवण कुमार, होमा राम, उदय लाल, काग्रेस के अलग अलग पंचायतों के कार्यकर्ता उपस्थित रहे ।