वंदे भारत लाइव टीवी न्यूज
उदयपुर संवाददाता लिम्बाराम उटेर
ब्लॉक कोटडा में दिनांक 12 दिसंबर गुरुवार को एस एम सी फेडरेशन ने उपखण्ड अधिकारी को ज्ञापन देकर अवगत कराया गया कि आधार कार्ड बनाना व नाम संशोधन करना कोटडा में आज तक समस्या का हल नही हुआ है। एक ही आधार मशीन के चलते कई दिनो तक अपने बच्चो के साथ आना और राह देखकर अगले दिन का ईन्तजार करना लोगो में सबब बना हुआ है। शिक्षा विभाग के आदेशनुसार विद्यालयों में पढ़ने वाले सभी बच्चों के अपार युनिक आईडी बने, जिससे बच्चों को शैक्षणिक कार्य के दौरान कोई समस्याए सामने नही आए। लेकिन आधार बने हुए है तो नाम में त्रुटी, जन्म दिनांक अलग -अलग है। बच्चों के दस्तावेज सही करने के लिए परिजनो द्वारा बच्चों को लेकर रोज चक्कर लगाना रोजमर्रा का काम हो गया हैं। कोटडा ब्लाॉक में शुरु से ही आधार मशीन को लेकर दिक्कत है। आधार कार्ड नया बनवाना या नाम में शुद्विकरण करवाने के लिए 10 दिन तक आना जान रहता है लेकिन कोई भरोसा नही की आज कार्य हो जाएगा। कारण की एक ही आधार मशी उपलब्ध होने के कारण यह समस्या आ रही हैं। कोटड़ा के 354 विद्यालयो में कुल 35000 हजार बच्चों का विद्यालय में नामांकन है। लेकिन बच्चों के सभी दस्तावेजो में नाम अलग होने के कारण करीबन 8000 हजार ही अपर युनिक आईडी बन पाई है। कुछ विद्यालय में तो अभी भी एक भी बच्चो केी आईडी नही बनी है। कारण यह है कि आधार मशीन उपलब्ध नही होने के कारण विद्यालय के शिक्षक, समुदाय के लोग, बच्चें सहीत सभी परेशानीयों का सामना कर रहे है। एस एम सी फेडरेशन से उदयलाल का कहना है कि हर पंचायत स्तर आधार कार्ड के लिए 2 दिवसीय कैम्प आयोजित किया जाए जिससे दस्तावेजो को लेकर आ रही समस्या का समाधन हो सके। आधार कार्ड सभी कार्यो में मुख्यरुप से जरुरत है। मुख्य समस्यां आधार कार्ड नही होने से जन आधार कार्ड नही बनना, आधार कार्ड में त्रुटी होने से युनिक आईडी नही बनना, राशन कार्ड में नाम नही जुड़ना, विद्यालयों व सरकारी योनाओ से मिलने वाला लाभ नही मिलना, पेंशन का नही मिलना, श्रमिक कार्ड नही बनना, नरेगा में जॉब कार्ड का नही बनना, बैक खाता नही खुलना। एस एम सी फेडरेशन के 39 विद्यालयो के 40 सदस्यो द्वारा ज्ञापन दिया गया