सहारनपुर: यातायात माह समापन समारोह में वरिष्ठ पत्रकार सुरेंद्र चौहान सम्मानित
सहारनपुर। जनमंच सभागार में आयोजित यातायात माह समापन समारोह के दौरान प्रोग्रेसिव स्कूल सोसायटी के संयोजक एवं वरिष्ठ पत्रकार सुरेंद्र चौहान को उनके उत्कृष्ट कार्यों और सामाजिक सेवाओं के लिए सम्मानित किया गया।
जिलाधिकारी मनीष बंसल और वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक रोहित सिंह सजवाण ने सुरेंद्र चौहान को अवार्ड देकर उनके योगदान की सराहना की। सुरेंद्र चौहान ने यातायात नियमों के प्रति जागरूकता बढ़ाने और आम जनमानस एवं स्कूली बच्चों को शिक्षित करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।
समारोह में जिलाधिकारी ने कहा कि यातायात सुरक्षा के प्रति लोगों को जागरूक करने के लिए पत्रकारों और समाजसेवियों का योगदान अनुकरणीय है। एसएसपी रोहित सिंह सजवाण ने भी सुरेंद्र चौहान के प्रयासों की सराहना करते हुए उनके सामाजिक सेवाओं को प्रशंसा योग्य बताया।
समारोह में गणमान्य उपस्थित:
कार्यक्रम में मुख्य विकास अधिकारी सुमित राजेश महाजन, एसपी ट्रैफिक सिद्धार्थ वर्मा, एसपी देहात सागर जैन, एआरटीओ एमपी सिंह, सीओ मुनीश चंद्र, सीओ रुचि गुप्ता, सीएफओ प्रताप सिंह, प्रशिक्षु पुलिस उपाधीक्षक प्रिया यादव, समाजसेवी महेंद्र तनेजा, गौरव गाबा, ट्रैफिक चीफ वार्डन डॉ. योगेंद्र दुधेरा समेत सैकड़ों स्कूली बच्चे, शिक्षक, और गणमान्य नागरिक मौजूद रहे।
कार्यक्रम का उद्देश्य यातायात के नियमों के प्रति जागरूकता बढ़ाना और नागरिकों को यातायात सुरक्षा के प्रति प्रेरित करना था।
✍️ रिपोर्ट: एलिक सिंह, एडिटर, वंदे भारत लाइव टीवी न्यूज़
8217554083