A2Z सभी खबर सभी जिले कीUncategorizedअन्य खबरे

फिरौती प्रकरण में पुलिस आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्यवाही की मांग को लेकर कुचामन के बाजार हुए बंद

कुचामन सिटी: शहर में 5 व्यापारियों से करोड़ों की फिरौती मांगने के मामले में गिरफ्तार किए आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग को लेकर सोमवार को शहर के सभी बाजार सांकेतिक रूप से बंद रहे।शहर के लोग विनायक कॉम्प्लेक्स के सामने सीकर स्टेंड पर एकत्रित हुए।जहां से एसडीएम को ज्ञापन देने के लिए रवाना हुए।जानकारी के अनुसार ज्ञापन में बताया गया कि- कुचामन शहर में 28 से 30 नवम्बर के बीच पांच व्यापारियों से करोड़ों की फिरौती मांगने के मामले में गिरफ्तार आरोपियों के खिलाफ शहर के व्यापारियों और नागरिकों ने सोमवार को एकजुट होकर सख्त कार्रवाई की मांग की। इस संदर्भ में शहर के विभिन्न बाजारों में सांकेतिक बंद का आयोजन किया गया,और व्यापारियों ने एसडीएम को ज्ञापन देने के लिए प्रदर्शन किया।आरोपियों का संबंध लॉरेंस विश्नोई गैंग से कुचामन के खान मोहल्ला निवासी शफीक खान,स रफराज खान,शोयब खान,और रहीम पठान नामक आरोपी फिरौती मांगने में संलिप्त पाए गए।इन आरोपियों ने व्हाट्सएप कॉल और वॉयस मैसेज के माध्यम से कुचामन के पांच व्यापारियों से करोड़ों रुपये की फिरौती की मांग की थी।पुलिस की जांच में यह पता चला कि इन आरोपियों का संबंध लॉरेंस विश्नोई गैंग के सदस्य रोहित गोदारा से है,और ये आरोपी गुजरात के अहमदाबाद में पकड़े गए थे इन आरोपियों के खिलाफ मुम्बई ब्लास्ट 1993 में भी संलिप्तता की खबरें सामने आई हैं।

अवैध व्यापार और गतिविधियों को दे रहे थे अंजाम

पुलिस के मुताबिक ये आरोपी कुचामन शहर में सट्टे का कारोबार चलाने के अलावा अवैध निर्माण और अनैतिक गतिविधियों में भी संलिप्त हैं। शफीक खान ने मुख्य बाजार स्थित जे के प्लाजा के टॉप फ्लोर पर अवैध निर्माण कर जिम चला रखा था।जिसमें नशा और अनैतिक गतिविधियाँ संचालित की जा रही थीं। इसके अलावा इन आरोपियों ने कानून के शमशान भूमि पर मकान बनाए हैं और डीडवाना रोड पर प्लेनेट और में रेस्टोरेंट के माध्यम से नशे का कारोबार कियाजा रहा है।

गोल्ड तस्करी और युवा अपराधियों का बढ़ावा

आरोपियों के खिलाफ यह भी जानकारी सामने आई है।कि ये लोग गोल्ड तस्करी में भी शामिल हैं और अपने गैंग के माध्यम से इस अवैध धंधे को चलाते हैं।इनके द्वारा स्थानीय युवाओं को नशा और अपराध में संलिप्त करने का काम किया जा रहा है, जिससे शहर में अपराध का नेटवर्क फैलता जा रहा है। व्यापारियों को सुरक्षा की मांग शहर के व्यापारियों और नागरिकों ने प्रशासन से मांग की है कि इन आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए,व्यापारियों को सुरक्षा प्रदान की जाए, और इन आरोपियों द्वारा अर्जित की गई अवैध संपत्तियों को राजसात किया जाए। इसके अलावा इन आरोपियों द्वारा किए गए अवैध निर्माण कार्यों को तत्काल प्रभाव से हटाने की अपील की गई

Vande Bharat Live Tv News

goyalh115@gmail.com kuchaman rajasthan

Rajasthan news reporter(हर्षित अग्रवाल)
Back to top button
error: Content is protected !!