धनबाद: धनबाद SSP एचपी जनार्दनन ने आज बुधवार को डीसी ऑफिस स्थित पुलिस मुख्यालय में संगठित अपराध को झारखंड एटीएस और स्पेशल ब्रांच के अधिकारी के अलावा जिले के सभी डीएसपी और थाना प्रभारी, इंस्पेक्टर के साथ एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की जिसमें धनबाद के लिए सर दर्द बना प्रिंस खान एवं अमन सिंह गिरोह से जुड़े अपराधियों पर नकेल कसने के लिए पुलिस ने रणनीति बनाई
धनबाद SSP एचपी जनार्दनन ने बताया कि धनबाद का भगोड़ा अपराधी प्रिंस खान दुबई में रहकर विभिन्न घटनाओं एवं रंगदारी के साम्राज्य को अंजाम दे रहा है ऐसे में ऑर्गेनाइज्ड क्राइम से जुड़े अपराधियों पर नकेल कसने के लिए पुलिस लगातार कार्रवाई कर रही है संगठित अपराध से जुड़े अपराधियों के खातों को सील करने से लेकर तमाम तरह की कानूनी कार्रवाई की जा रही है .प्रिंस खान से जुड़े आपराधिक मामले की छानबीन के लिए बिहार से गया पुलिस पहुंची थी..पिछले एक साल के अंदर हुए संगठित अपराध से जुड़े सभी मामलों की जानकारी जुटाई जा रही है .. झारखण्ड डीजीपी के आदेश पर इस गैंग से जुड़े अपराधियों का इतिहास खंगाला जा रहा है..