भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ी लाखों की लागत से बनी सड़क
सरीला (हमीरपुर)। क्षेत्र के बरगवा गांव की नहर से हरसुंडी गांव तक लगभग 9 किलोमीटर की सड़क एक ही वर्ष मे जर्जर हो गई। कुछ ऐसा ही मामला पचखुरा गांव से ममना जाने के लिए बनी सड़क का हाल है। जहा जगह जगह गड्ढे युक्त सड़क में गड्ढे भरने का कार्य चल रहा है। जिसमे सम्बंधित ठेकेदार द्वारा मानकों को दरकिनार कर खानापूर्ति करके शासन की धनराशि को बर्बाद करने में लगे हुए हैं। लेकिन सड़क के गढ्ढों की स्थिति जस की तस बनी हुई है। जिस कारण क्षेत्र के लोगों ने नाराजगी जाहिर करते हुए बताया कि इस सड़क से निकलना मुसीबत से कम नहीं है। लोगो ने सड़क निर्माण कार्य में भ्रष्टाचार का आरोप लगाया है। वैभव यादव पचखुरा गांव निवासी ने बताया कि इस सड़क की जर्जर हालत से लोगों को करीब 6 महीने पहले थोड़ी राहत मिली थी। जब इस सड़क को बनाने का काम किया गया था, लेकिन यह सड़क इतनी जल्दी डैमेज हो जाएगी, यह किसी ने सोचा भी नहीं था। इससे पहले ही सड़क कई जगह से धंस गई है। हरसुंडी गांव निवासी अजयपाल बताते हैं कि सड़क पर गड्ढे है ऐसे में बाइक-स्कूटर सवारों के लिए यहां से गुजरना खतरे से खाली नहीं है। आधा दर्जन गाँवो के लोगो को तहसील या ब्लॉक कागजी कामों के लिए इसी सड़क से आना जाना रहता है। ज़ब इस सम्बन्ध मे पीडब्लूडी के ऐई मुन्नी लाल वर्मा से जानकारी लेनी चाही तो उनका फोन स्विच ऑफ़ जा रहा था।