नागपुर-: मध्य रेलवे परीक्षार्थियों के सहूलियत के लिए लोकमान्य तिलक टर्मिनल-नागपुर-लोकमान्य तिलक टर्मिनल के मध्य परीक्षा स्पेशल ट्रेन चलायेगा। यह परीक्षा स्पेशल ट्रेन परीक्षा के दौरान ट्रेन मे होने वाली भीड़ को ध्यान मे रखते चलाई जा रही है। परीक्षा स्पेशल ट्रेन ठाणे, कल्याण, इगतपुरी, नासिक रोड, मनमाड़, भुसावल, मलकापुर, शेगांव, अकोला,मुर्तिजापुर, बड़नेरा, धामणगांव, वर्धा,नागपुर मे रूकेगी। इस ट्रेन मे एक एसी -1, दो एसी-2, तीन-एसी-3, 09 स्लीपर, क्लास, दो सामान्य, श्रेणी, दो ब्रेकयान सहित कुल 18 एलएचबी कोच के साथ चलेगी। ट्रेन क्रमांक-02139/02150- के आरक्षण सुविधा 20 दिसंबर 2024 से विशेष आरक्षण शुल्क के साथ सभी कम्प्यूटरीकृत आरक्षण केंद्रों तथा आईआरसीटीसी बेवसाइट पर उपलब्ध रहेगी। यह परीक्षा स्पेशल ट्रेन 21 दिसंबर को लोकमान्य तिलक टर्मिनल से रात्रि के समय 12:55 बजे चलेगी। दोपहर 03:30बजे इस ट्रेन का नागपुर आगमन होगा। नागपुर से यह ट्रेन 21 दिसंबर को रात्रि के समय 10:00बजे चलेगी और दूसरे दिन 22 दिसंबर को दोपहर के 01:30बजे लोकमान्य तिलक टर्मिनल पहुंचेगी। परीक्षा मे शामिल होने वाले विद्यार्थिय इस ट्रेन का लाभ ले सकते है।
2,501 Less than a minute