हमीरपुर जिलाधिकारी ने 05 गरीब जरूरतमंद लोगों को दिए कृषि भूमि के पट्टे
हमीरपुर। 19 दिसंबर से प्रारंभ होकर 25 दिसंबर 2024 तक चलने वाले सुशासन सप्ताह के अंतर्गत गुरुवार को जिलाधिकारी घनश्याम मीना ने जनसुनवाई के दौरान सदर तहसील के टिकरौली गांव के 05 भूमिहीन लोगों को 1500-1500 वर्ग मीटर के कुल 7500 वर्ग मीटर के कृषि भूमि पट्टे के अधिकार के प्रमाण पत्र लाभार्थियों को दिए है। जिसमे 5 लाभार्थियों में गिरजा, घसीटा, सुमित्रा देवी, जगरनिया, अंगनू शामिल है। इसके साथ ही जिलाधिकारी ने पांचों लाभार्थियों को ठंड से बचाव के लिए कंबल भी दिए। तत्पश्चात उन्हें कलेक्ट्रेट में जिलाधिकारी द्वारा स्थापित कराई गई कॉफी मशीन से कॉफी भी पिलाई गई। लाभार्थियों के चेहरों पर खुशी छाई हुई थी।