*चौपाल लगाकर एसडीएम ने ग्रामीणों को बताईं योजनाएं व सुनी समस्याएं*
राठ (हमीरपुर)। आज प्रशासन आपके द्वार योजना के अंतर्गत एसडीएम ने राठ तहसील के परिसर में चौपाल लगाकर उन्हें केंद्र व प्रदेश सरकार की योजनाओं की जानकारी उपलब्ध कराई। इस दौरान उन्होंने ग्रामीणों की समस्याएं सुनकर उनका निस्तारण भी किया।
एसडीम राठ अभिमन्यु कुमार ने बताया कि केंद्र और प्रदेश की सरकार ग्रामीण क्षेत्रों में रहने वाले लोगों के लिए तमाम योजनाएं चल रही है। जिस प्रकार 18 वर्ष से अधिक उम्र की विधवाओं को विधवा पेंशन, 60 वर्ष से अधिक आयु के लोगों को वृद्धा पेंशन तथा 40: से अधिक विकलांग व्यक्ति को विकलांग पेंशन दी जाती है। मुख्यमंत्री कन्या सुमंगला योजना के अंतर्गत एक परिवार की दो बच्चियों को 6 किस्तों में 25 हजार रुपये दिया जाता है तथा मुख्यमंत्री बाल योजना के अंतर्गत ऐसे बच्चे जिनकी माता-पिता का देहांत सन 2020 के बाद हुआ हो उन्हें 25 सौ रुपये प्रतिमाह 18 वर्ष तक दिया जायेगा। जबकि सामूहिक विवाह योजना की अंतर्गत आने वाली 51 हजार रुपये की धनराशि में नव दंपति को 35 हजार रुपए नगद, दस हजार रुपये का सामान तथा छह हजार रुपये उनके विवाह कार्यक्रम में खर्च किए जाते हैं। इसके साथ ही कुष्ठावस्था पेंशन योजना के अंतर्गत कुष्ठ रोग से पीड़ित प्रतिमाह तीन हजार रुपये की पेंशन दी जायेगी। इस मौके पर न्यायिक एसडीएम, सीओ राजकुमार पांडेय आदि सहित अन्य लोग मौजूद रहे।
फोटो– चौपाल में ग्रामीणों को जानकारी देते एसडीएम राठ व अन्य