A2Z सभी खबर सभी जिले की

सपा प्रदेश अध्यक्ष चंद्रशेखर चौधरी के नेतत्व मे सपाइयो ने अम्बेडकर पर टिप्पणी करने पर किया प्रदर्शन*

सपा प्रदेश अध्यक्ष चंद्रशेखर चौधरी के नेतत्व मे सपाइयो ने अम्बेडकर पर टिप्पणी करने पर किया प्रदर्शन*

*सपा प्रदेश अध्यक्ष चंद्रशेखर चौधरी के नेतत्व मे सपाइयो ने अम्बेडकर पर टिप्पणी करने पर किया प्रदर्शन*

 

राठ(हमीरपुर) । आज सपा के अनुसूचित प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष के नेतृत्व में सैकड़ो सपाईयों ने नारेबाजी करते हुए केंद्र सरकार के गृहमंत्री द्वारा बाबा साहब भीमराव अंबेडकर के खिलाफ टिप्पणी किए जाने से आक्रोशित हो उनके खिलाफ कार्यवाही का ज्ञापन एसडीएम राठ को सौंपा। इस दौरान अनेक सपाई मौजूद रहे।

सपा की अनुसूचित प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष चंद्रशेखर चौधरी ने बताया कि केंद्र सरकार के गृहमंत्री अमित शाह ने बाबा साहब भीमराव अंबेडकर के खिलाफ अभद्र टिप्पणी कर यह साबित कर दिया है कि वह अभी पूरे देश में मनुस्मृति लागू करना चाहते हैं। जो पिछड़ी,अनुसूचित व जनजाति सहित अन्य वर्गों के लिए जनहितकारी नहीं है। ऐसे में सभी समाज के हितों को ध्यान में रखते हुए उन्होंने बाबा साहब भीमराव अंबेडकर को अपने समाज का निर्माता मानते हुए देश के राष्ट्रपति को संबोधित ज्ञापन एसडीएम राठ को देते हुए ऐसे गृह मंत्री के खिलाफ कार्यवाही की मांग की है। इससे पहले सपाइयों ने एसडीएम अभिमन्यु कुमार व सीओ राजकुमार पांडेय को बाबा साहेब का चित्र भी भेंट किया।

इस दौरान जिला पंचायत सदस्य रामसजीवन यादव, सपा नेत्री राजपूत चंद्रावती वर्मा, पूर्व विधायक अनिल अहिरवार, जिला पंचायत सदस्य नौरंगा विमलेश कुमारी अहिरवार,नगर अध्यक्ष मेराज राइन, मुलायम सिंह युथ बिग्रेड के निवर्तमान जिलाध्यक्ष व वरिष्ठ नेता दानिश खान सहित अनेकों सपाई मौजूद रहे।

Vande Bharat Live Tv News
Show More
Back to top button
error: Content is protected !!