एएनसी स्टाफ की बड़ी कार्यवाही लाखों रूपये की 100.40 ग्राम हेरोइन कार व महिला सहित तीन को किया काबू
लोकेशन डबवाली
रिपोर्टर इंद्रजीत
डबवाली 25 दिसम्बर । पुलिस अधीक्षक डबवाली सिद्धान्त जैन के निर्देशानुसार व उप पुलिस अधीक्षक कालांवाली सन्दीप धनखड़ के कुशल नेतृत्व मे डबवाली क्षेत्र मे नशा तस्करों के खिलाफ चलाये जा रहे विशेष अभियान के अन्तर्गत सख्त कार्यवाही करते हुए एएनसी स्टाफ ने बठिंडा चौक डबवाली के पास से एक महिला सहित दो युवाओं को 100 ग्राम 40 मी.ग्राम हेरोइन व कार सहित गिरफ्तार करने में कामयाबी हासिल की है । पकड़े गये आरोपियों की पहचान विकास कुमार उर्फ लडू पुत्र मदन लाल, शिवप्रकाश उर्फ शिवा पुत्र दलीप सिह निवासी चौटाला व महिला निवासी चौटाला के रूप में हुई है ।
इस मामले के बारे में प्रभारी सुरेश कुमार ने बताया कि ASI रणजोध सिंह अपनी पुलिस पार्टी के साथ गस्त पड़ताल अपराध व नशीले पदार्थों की रोकथाम हेतु बठिंडा चौक डबवाली से मलोट पुल के पास मलोट साइड से आने- वाले साधनों को चेक कर रहे थे । जो करीब 15/20 साधन चेक किये होंगे की एक सफेद रंग की कार मलोट पुल को क्रॉस करके उनकी तरफ आ रही थी । जैसे ही वह कार उनके नजदीक आई और उस कार के चालक ने सामने पुलिस की गाडी को देखकर अपनी गाड़ी को बाई साइड में दबाकर एक दम ब्रेक लगाकर अपनी गाड़ी को तेजी से वापिस मोडने लगा तो गाड़ी बंद हो गई । जो एएसआई ने नशीले पदार्थ का होने पर शक की बिनाह पर साथी कर्मचारियों की सहायता से गाड़ी सहित तीनों को काबू करके तलाशी ली तो उनके कब्जे से हेरोइन चिट्टा बरामद होने पर थाना शहर डबवाली में मादक पदार्थ अधिनियम के तहत अभियोग दर्ज कार्यवाही की गई । पकड़े गये आरोपियों को अदालत में पेश करके पुलिस रिमांड पर लिया जायेगा । इस नेटवर्क (हिरोईन ) से जुड़े अन्य लोगों के बारे में नाम पता मालूम कर उनके खिलाफ भी कानूनी कार्रवाई की जाएगी ।