बीएचयू में मनुस्मृति जलाने की कोशिश, 10 छात्र गिरफ्तार, महिला सुरक्षाकर्मियों से भिड़ीं छात्राएं
चन्दौली बीएचयू में मनुस्मृति की प्रति जलाने के आरोप में प्रॉक्टोरियल बोर्ड कह महिला सुरक्षाकर्मियों और छात्र-छात्राओं के बीच जमकर मारपीट हुई। 30 मिनट तक चली झड़प के बाद देर रात पुलिस ने 10 छात्रों को गिरफ्तार कर लंका थाने भेज दिया। वहीं, दो-तीन छात्राओं से भी पूछताछ की गई।
बुधवार की रात कला संकाय चौराहे के पास भगत सिंह छात्र मोर्चा के सदस्य मनुस्मृति दहन दिवस मनाने पहुंचे थे। इस मामले की सूचना पाकर सुरक्षागार्ड भी सक्रिय थे। यहां छात्रों ने जैसे ही मनुस्मृति की प्रति में आग लगाई, वैसे ही सुरक्षागार्डों ने उन्हें रोक दिया। तभी छात्राओं और महिला सुरक्षाकर्मियों के बीच जमकर मारपीट और धक्कामुक्की हुई।
जब प्रॉक्टोरियल बोर्ड की वैन में इन्हें बिठाया जा रहा था तो महिला सुरक्षाकर्मियों के साथ जमकर हाथापाई हुई। बाल भी खींचे गए। बड़ी देर तक चले बवाल के बाद किसी तरह से मारपीट पर काबू पाया गया। इसके बाद लंका थाने में तहरीर दी गई।
लंका थानाध्यक्ष शिवाकांत मिश्रा ने कहा कि चीफ प्रॉक्टर की तहरीर पर मुकदमा दर्ज किया जा रहा है। प्रॉक्टोरियल बोर्ड के सुरक्षाकर्मियों के साथ बद्तमीजी, सुरक्षाधिकारियों के साथ मारपीट, धार्मिक सद्भाव बिगाड़ने और मनुस्मृति प्रति को जलाने की कोशिश करने के चलते इनके विरूद्ध अभियोग पंजीकृत किया जा रहा है। किसी भी तरह से कानून और व्यवस्था को बिगड़ने नहीं दिया जाएगा।