A2Z सभी खबर सभी जिले कीUncategorizedअन्य खबरेछत्तीसगढ़महासमुंद

वीर बाल दिवस पर भाजपा मंडल गढ़फुलझर ने साहिबजादों की शहादत को किया नमन

वीर बाल दिवस पर भाजपा मंडल गढ़फुलझर ने साहिबजादों की शहादत को किया नमन

वीर बाल दिवस पर भाजपा मंडल गढ़फुलझर ने साहिबजादों की शहादत को किया नमन

 

गढ़फुलझर। भारतीय जनता पार्टी मंडल गढ़फुलझर द्वारा दसवें पातशाह गुरु गोविंद सिंह जी महाराज के चारों साहिबजादों की शहादत को स्मरणीय बनाने के लिए वीर बाल दिवस का आयोजन मंडल मुख्यालय गढ़फुलझर बाजार पड़ाव में किया गया। कार्यक्रम का उद्देश्य साहिबजादों के बलिदान और उनके गौरवशाली इतिहास को आम जनमानस तक पहुंचाया गया ।

 

कार्यक्रम में भाजपा के जिला उपाध्यक्ष जितेन्द्र त्रिपाठी जी ने साहिबजादों की वीरता और बलिदान को याद करते हुए कहा, “चारों साहिबजादों ने कम उम्र में ही जिस साहस, निष्ठा और त्याग का परिचय दिया, वह पूरी मानवता के लिए प्रेरणादायक है। उनका बलिदान सिखाता है कि धर्म, सत्य और न्याय के मार्ग पर चलते हुए जीवन का बलिदान भी एक गौरवशाली कृत्य है। उनकी शहादत केवल सिख समाज की नहीं, बल्कि पूरे भारतवर्ष की धरोहर है।”

 

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए हरजिंदर सिंह हरजू जी ने कहा, “साहिबजादों की शहादत केवल इतिहास का एक अध्याय नहीं, बल्कि हर पीढ़ी के लिए प्रेरणा का स्रोत है। जोरावर सिंह और फतेह सिंह की अडिग आस्था और गुरु गोविंद सिंह जी के परिवार का बलिदान हमें यह सिखाता है कि अपने धर्म और संस्कृति की रक्षा के लिए किसी भी हद तक जाना हमारा कर्तव्य है।”

 

इस अवसर पर पूर्व मंडल अध्यक्ष श्री माधव साव जी,मण्डल अध्यक्ष श्री नरहरी सिंह पोर्ते जी,मण्डल महामंत्री द्वय श्री प्रहलाद साहू जी,नरेंद्र साहू पेंटर जी,चिकित्सा प्रकोष्ठ जिला संयोजक डॉ.सोमनाथ पांडे जी,सोशल मीडिया विभाग जिला संयोजक नवीन कुमार साव,मण्डल उपाध्यक्ष सुन्दरमणी मिश्रा जी,सहकारी समिति कुरचुंडी के अध्यक्ष तेजेन्द्र पटेल जी,वरिष्ठ भाजपा नेता श्री सुरेश साहू जी, डॉ.रमेश भोई जी,गजानंद पांडे जी,योगेश साव जी,निराकार साव जी,हरदेव बारीक जी,चंद्रशेखर चौहान जी, लखेराम पटेल जी,बाबूलाल कांशी जी,देवकुमार साव जी,सुधीर कुमार जी,अशोक पांडे जी,किशोर कुमार जी, हृषिकेश साव जी,प्रकाश चंद्र पटेल जी, जितेन्द्र सिंह बंटी जी,सुरेश चंद्र साहू जी,गौरचंद प्रधान जी, सहित कई भाजपा पदाधिकारी और कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

 

सिख समाज की ओर से तनवीर कौर जी,रविंदर कौर जी,दलजीत कौर जी,सरोज कौर जी,सिमरप्रीत कौर जी,सिमरन कौर जी, उपस्थित रहे।

 

कार्यक्रम का संचालन मंडल महामंत्री नरेंद्र साहू पेंटर जी ने किया, जबकि अंत में मंडल महामंत्री प्रहलाद साहू जी ने सभी अतिथियों और उपस्थित लोगों का आभार व्यक्त किया।

 

यह आयोजन साहिबजादों की अमर गाथा को जन-जन तक पहुंचाने और उनके बलिदान को नमन करने का माध्यम बना।

Vande Bharat Live Tv News
Show More
Back to top button
error: Content is protected !!