A2Z सभी खबर सभी जिले कीUncategorizedअन्य खबरेमहाराष्ट्र

नागपुर मंडल से कुंभ मेले के लिए 08 विशेष ट्रेन चलेंगी

मध्य रेलवे के नागपुर रेल मंडल ने प्रयागराज मे 13 जनवरी से 26फरवरी 2025 तक आयोजित होने वाले महाकुंभ मेले के लिए नागपुर और दानापुर के बीच 08 विशेष ट्रेनें चलाने का फैसला लिया है। ट्रेनों का विवरण-: ट्रेन-01217- नागपुर-दानापुर स्पेशल यह ट्रेन नागपुर से 26 जनवरी 05फरवरी, 09फरवरी, 23फरवरी2025 को सुबह के 10:00बजे छूटेगी और दूसरे दिन सुबह के 11:00बजै दानापुर पहुंचेगी। ट्रेन- 01218- दानापुर-नागपुर मेला स्पेशल यह ट्रेन 27जनवरी 06फरवरी, ख, और 24 फरवरी2025 को शाम के 04:00बजे दानापुर से छूटेगी और दूसरे दिन शाम के 07:30बजे नागपुर स्टेशन पहुंचेगी। इन ट्रेनों का ठहराव नरखेड़ आमला बैतूल इटारसी पिपरिया नरसिंहपुर जबलपुर कटनी मैहर सतना मानिकपुर प्रयागराज छिवकी मिर्जापुर चुनार पं• दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन बक्सर आदि स्टेशनों पर रहेगा। महाकुंभ मेला स्पेशल ट्रेनों 01217 और 01218 के लिए आरक्षण 20 दिसंबर 2024 से पीआरएस केंद्रों और आईआरसीटीसी बेवसाइट पर उपलब्ध रहेगीं। इन ट्रेनों का किराया विशेष शुल्क के आधार पर होगा। इन ट्रेनों मे सामन्य द्वितीय श्रेणी कोच अनारक्षित श्रेणी मे चलेगे। जिनके लिए टिकट यूटीएस के माध्यम से बुक कर सकते है। विशेष ट्रेनों के अधिक जानकारी के लिए एनटीईएस एप्प डाउनलोड कर सकते है।

Vande Bharat Live Tv News
Show More
Back to top button
error: Content is protected !!