दीपक राठौर सुसनेर। गत दिवस जीरापुर रोड पर जनपद पंचायत सुसनेर के अधीन आने वाली ग्राम पंचायत कायरा की गौशाला में आधा दर्जन गायों की मौत का मामला सामने आया था। यह मामला मीडिया की सुर्खीया बनने के बाद शुक्रवार को जनपद पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी राजेश कुमार शाक्य ने कायरा ग्राम पंचायत के जिम्मेदारों को नोटिस जारी करते हुए जवाब मांगा है उन्होंने मीडिया को बताया कि प्रथम दृष्टया इसमें ग्राम पंचायत के जिम्मेदारो की लापरवाही प्रतीत हो रही है यदि संतोषप्रद जवाब नहीं मिलता है तो फिर उन पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी। आपको बता दे की गुरुवार को कायरा की ग्राम पंचायत में करीब 7 के लगभग गाये कड़कडाती ठंड में भूख से तड़पने के कारण मर गई थी जिसका विरोध ग्रामीणो के द्वारा किये जाने पर सूचना के पशु चिकित्सक डॉक्टर आर सी पंवार के द्वारा इन सभी गायों का पोस्टमार्टम किया गया था। अब इस मामले में जनपद के सीईओ कार्रवाई का आश्वासन दे रहें है।
ग्राम पंचायत कायरा में गायों की मौत के मामले में मेरे द्वारा जिम्मेदारो को नोटिस जारी कर जवाब मांगा गया है। यदि संतोषप्रद जवाब नही मिलता है तो कार्रवाई की जाएगी।
राजेश शाक्य, सीईओ, जनपद पंचायत सुसनेर।