बलिया

भारत सरकार की टीम ने आयुष्मान आरोग्य मंदिर बेलहरी का किया एनक्वास निरीक्षण

बलिया । सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र सोनवानी के आयुष्मान आरोग्य मन्दिर बेलहरी में शुक्रवार को आयुष्मान आरोग्य मंदिर का फिजिकल सर्वे किया गया। भारत सरकार की टीम ने सुविधाओं का जायजा लिया उपकेंद्र पर मरीजो को दी जाने वाली सुविधाएं जैसे डिलीवरी रुम , लैब ,दवा का रख रखाव, पानी, स्ट्रेचर, पार्किंग, बायोमेडिकल बेस्ट, अपडेट रजिस्टर,साफ-सफाई , हर्बल गार्डन, लाभार्थियों को दी जाने वाली सेवाएं , आदि पर सवाल पूछे गए।
नेशनल क्वालिटी स्टेंडर चेक लिस्ट योजना के तहत शुक्रवार को ब्लाक बेलहरी के बेलहरी उपकेंद्र पर उपलब्ध सुविधाओं पर अंक देकर यह तय किया जायेगा कि शासन की मंशा के अनुरूप कितने प्रतिशत अंक से सेंटर खरा उतर रहा है। यह परिणाम आने में अभी कुछ समय लग सकता है। सर्वे का काम सुबह करीब साढे़ 9 बजे से शुरू हुआ जो सायं 4 बजे तक सम्पन्न हुआ । नेशनल क्वालिटी स्टेंडर चेक लिस्ट योजना के तहत आयुष्मान आरोग्य मंदिर बेलहरी में का चयन होने के उपरांत भारत सरकार की दो सदस्यीय टीम गठित में प्रेमांशु पांडया राजस्थान एवं दिपिका शर्मा पंजाब शामिल रहे। उन्होंने भारत सरकार के निर्देशानुसार यहां पर तैनात सीएचओ साधना शर्मा से वार्ता कर सेंटर की सुविधाओं का हाल जाना और गांव में जाकर आशा के साथ एचबीएनसी विजिट और एनसीडी लाभार्थी का फोलोअप किया सीएचओ ने सभी सवालों का जवाब दिया। इस सर्वे जांच में मुख्य चिकित्साधिकारी डाक्टर विजय पति द्विवेदी, आजमगढ़ डिवीजन से आये डाक्टर संजय प्रियदर्शी, जिला क्वालिटी कन्सल्टेंट डाक्टर जियाऊल हुदा, डीपीएम राज शेखर, क्वालिटी मेन्टर रजनी सिंह, अधीक्षक डाक्टर मुकर्रम अहमद, बीपीएम राकेश कुमार सिंह , बीसीपीएम संजय कुमार यादव , स्टाप नर्स दिग्विजय सिंह, बीएचडब्लू अभिषेक तिवारी, नितेश कुमार एआरओ विकास सिंह,सीएचओ संजीव कुमार, गरिमा शर्मा,किरन कपुर ,सितावती देवी , ग्राम प्रधान प्रतिनिधि डाक्टर भुपेश सिंह आशा और संगिनी आदि उपस्थित रहे

Vande Bharat Live Tv News
Back to top button
error: Content is protected !!