‘ मीट फैक्ट्री में अमोनिया रिसाव , शासन ने रिपोर्ट मांगी
रोरावर क्षेत्र के अमरपुर कोंडला स्थित फेयर मीट फैक्ट्री में 15 दिसंबर को अमोनिया गैस के रिसाव के मामले की जांच रिपोर्ट शासन ने तलब की है । इस संबंध में गृह विभाग के अपर मुख्य सचिव दीपक कुमार ने डीएम को पत्र भेजा है । घटना में सात मजदूरों की तबीयत बिगड़ने के बाद उन्हें अस्पताल ले जाया गया । डीएम के निर्देश पर एडीएम सिटी अमित कुमार भट्ट ने कई विभागों के अधिकारियों के साथ फैक्ट्री का निरीक्षण किया । सिटी मजिस्ट्रेट की अध्यक्षता में गठित पांच सदस्यीय समिति ने मामले की जांच की , जिसमें कुछ कमियां पाई गईं । अब शासन से पूरी रिपोर्ट मांगी गई है ।