A2Z सभी खबर सभी जिले कीUncategorized

शाहगंज तहसीलदार के खिलाफ़ अधिवक्ताओं ने किया विरोध प्रदर्शन

तहसीलदार का नयें चेम्बर में बढ़ा हुआ है रूआब

अधिवक्ताओं का प्रतिदिन होता है अपमान :अधिवक्ता सुरेंद्र सिंह

शाहगंज जौनपुर, तहसीलदार की तानाशाही रवैया और समस्याओं के समाधान में रुचि नहीं लेने से क्षुब्ध शाहगंज बार के अधिवक्ताओं ने शुक्रवार को विरोध प्रदर्शन करते हुए कार्यालयों के दरवाजे बंद किये।

तहसीलदार की तानाशाही रवैया और समस्याओं के समाधान में रुचि नहीं लेने से क्षुब्ध शाहगंज बार के अधिवक्ताओं ने शुक्रवार को उनके विरोध में नारेबाजी करते हुए विरोध प्रदर्शन और एसडीएम कार्यालय का घेराव किया। इस दौरान अधिवक्ता समिति शाहगंज ने आपात बैठक आयोजित किया। बैठक कर यह प्रस्ताव पास किया की समस्त अधिवक्ता तहसीलदार एवं न्यायिक कार्य का बहिष्कार करेंगे।

अधिवक्ता समिति शाहगंज के अध्यक्ष भोलेन्द्र कुमार यादव की शिकायत है कि तहसीलदार समस्याओं के समाधान में रुचि नहीं ले रहे हैं। अधिवक्ताओं को अनसुनी भी करते हैं। अधिवक्ताओं के मुताबिक तहसीलदार के कार्यप्रणाली और दुर्व्यवहार की कई बार शिकायत की गई। लेकिन उच्च अधिकारी कोई कार्रवाई नहीं करते है। केवल हर बार आश्वासन देकर टाल देते हैं। शुक्रवार को वरिष्ठ अधिवक्ताओं ने तहसीलदार शाहगंज से मुलाकात कर समस्याओं से अवगत कराना चाहा। परंतु तहसीलदार नजरअंदाज करते हुए चले गए। जिस पर वरिष्ठ अधिवक्ता सुरेंद्र सिंह ने कहा कि अधिवक्ताओं का प्रतिदिन अपमान बर्दाश्त नहीं होगा। जिस पर तहसीलदार का स्थानांतरण जरूरी है। जब तक स्थानांतरण नहीं होगा तब तक अधिवक्ताओं का विरोध प्रदर्शन जारी रहेगा। ज्ञात हो कि शुक्रवार सुबह कार्यालय समय पर अधिवक्ता सुरेंद्र सिंह श्री राम कृपाल सिंह राजदेव सहित कुछ अधिवक्ता तहसीलदार से मुलाकात कर समस्या से अवगत कराना चाह रहे थे। परंतु तहसीलदार नजरअंदाज करते हुए मुलाकात नहीं किये।

Vande Bharat Live Tv News

राज कुमार सेठ

मैं एक प्राइवेट टीचर हूँ। पत्रकारिता मेरा शौक है।
Back to top button
error: Content is protected !!