इटवा में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा की प्रथम वर्षगांठ को लेकर धार्मिक उत्सव का माहौल देखने को मिला। इटवा चौराहे पर नगर पंचायत चेयरमैन विकास जायसवाल की ओर से आयोजित भव्य भंडारे में बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं ने प्रसाद ग्रहण किया।
कार्यक्रम के दौरान मंदिर में सुंदरकांड का पाठ किया गया और श्रद्धालुओं ने पूजा-अर्चना की। शाम को जगह-जगह दीप
प्रज्वलन कर इस ऐतिहासिक दिन को और भी भव्य बनाया गया।
मनाई गई पहली वर्षगांठ
भाजपा जिला मंत्री कृष्णा मिश्रा ने कहा कि केंद्र की मोदी सरकार और प्रदेश की योगी सरकार के प्रयासों से वह दिन साकार हुआ, जिसका बरसों से इंतजार था।
चेयरमैन विकास जायसवाल ने कहा कि दशकों पुराना राम मंदिर का सपना पिछले साल पूरा हुआ। जिसकी पहली वर्षगांठ आज धूमधाम से मनाई जा रही है। पूरे शहर में जयश्रीराम के जयकारों से वातावरण गुंजायमान रहा।
कार्यक्रम में शामिल लोग
कार्यक्रम में घनश्याम जायसवाल, दीप नारायण त्रिपाठी, संतोष भट्ट, आशीष श्रीवास्तव, संतोष चौधरी, अंशुल जायसवाल समेत बड़ी संख्या में भाजपा कार्यकर्ता और नगर वासी मौजूद रहे। लोगों ने अपने घरों में भी दीप जलाकर इस अवसर को यादगार बनाया।