बलिया।नीलम देवी पी जी कालेज धतुरी टोला के संस्थापक डॉ.विष्णु बहादुर सिंह का सोमवार को तड़के दिल्ली के फोर्टिस हॉस्पिटल में इलाज के दौरान निधन हो गया।वे 82 वर्ष के थे।कुछ दिन पूर्व दिल की बीमारी के कारण उन्हें फोर्टिस हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया था. उन्हें बीते 20 दिन से लाइफ केयर यूनिट पर रखा गया था।स्कूल प्रशासन की तरफ से प्राप्त जानकारी के अनुसार सोमवार को प्रातः 5:30 मिनट पर उन्होंने अंतिम सांस ली।वे अपने पीछे भरा पूरा परिवार छोड़ गए हैं।विष्णु बहादुर सिंह जिले के जाने-माने शिक्षाविद होने के साथ ही द्वाबा के सबसे प्रतिष्ठित पी जी कालेज के संस्थापक थे।उन्होंने द्वाबा में सबसे बड़ा पी कालेज स्थापित करने श्रेय दिया जाता है।मूलतः धतुरी टोला के रहने वाले थे विष्णु बहादुर सिंह अपने छात्र जीवन के दौरान ही शिक्षा के क्षेत्र में काम करने के लिए काफी जाने जाते थे।उनके निधन की सूचना के बाद जिले के स्कूल प्रबंधकों और उनके चाहने वालों के बीच में शोक की लहर दौड़ गई।मूलतः धतुरी टोला के रहने वाले विष्णु बहादुर सिंह अपने छात्र जीवन के दौरान ही वह शिक्षा के क्षेत्र में काम करने के लिए काफी जाने जाते थे।निधन की सूचना के बाद स्कूल प्रबंधकों और उनके चाहने वालों के बीच में शोक की लहर दौड़ गई।महात्मा गांधी इंटर कालेज दलन छपरा के वरिष्ठ शिक्षक सुदामा सिंह ने कहा कि यह एक अपार क्षति है. ईश्वर इस दुख की घड़ी में परिजनों को इस दुख को सहन करने की शक्ति दे. शिक्षा जगत से जुड़े हुए लोगों की संवेदनाएं शोक संतृप्त परिवार के साथ हैं। सुदामा सिंह ने कहा कि जब इस इलाके में दूर दराज तक कोई विद्यालय नहीं था तो संस्थापक जी ने इस विद्यालय की स्थापना करके शिक्षा कि अलख जगाई है । उन्होंने समाज के लिए एक ऐसा कार्य किया जिसके चलते शिक्षा जगत में उनका योगदान सदैव अविस्मरणीय रहेगा।कहा कि विष्णु बहादुर सिंह ने समूचा जीवन समाज हित में समर्पित किया।उनके स्कूल के छात्र और शिक्षक और अन्य कर्मचारी, सभी के आंखें नम हैं. परिवार वाले और स्कूल के सभी लोग शोक मना रहे हैं. अपने जीवन में स्कूल को आगे ले जाने और हर बच्चे के भविष्य को संवारने के लिए विष्णु बहादुर सिंह का बड़ा योगदान रहा है।
2,525 1 minute read