A2Z सभी खबर सभी जिले की

देवांगन समाज के बुनकरों ने केंद्रीय कपड़ा मंत्री गिरिराज सिंह से रायपुर में भेंट कर ज्ञापन सौंपा

प्रतिनिधि मंडल ने उन्हें बताया कि बुनकर संकट के दौर से गुजर रहे हैं। बढ़ते हुए आर्थिक संकट एवं नुकसान के चलते बहुत से बुनकरों ने पैतृक बुनकरी का काम बंद कर दिया है और बहुतों के बंद होने के कगार पर है

Oplus_131072भिलाई। प्रदेश देवांगन समाज के संरक्षक महेश देवांगन के नेतृत्व में बुनकरों के प्रतिनिधिमंडल ने केंद्रीय कपड़ा मंत्री गिरिराज सिंह से रायपुर में भेंट कर ज्ञापन सौंपा और बुनकरों की समस्याओं से अवगत कराया। प्रतिनिधि मंडल ने उन्हें बताया कि बुनकर संकट के दौर से गुजर रहे हैं। बढ़ते हुए आर्थिक संकट एवं नुकसान के चलते बहुत से बुनकरों ने पैतृक बुनकरी का काम बंद कर दिया है और बहुतों के बंद होने के कगार पर है।

Oplus_131072

केंद्रीय कपड़ा मंत्री गिरिराज सिंह ने बुनकरों की समस्याओं को गंभीरता से सुना और बुनकरों की समस्याओं के जल्द निराकरण करने का आश्वासन दिया। ⁠बुनकरों ने मंत्री को विश्व प्रसिद्ध कोसा वस्त्र एवं हाथ करघा निर्मित चादर भेंट किया।

Oplus_131072

इस अवसर पर प्रतिनिधिमंडल में शामिल लोगों में प्रदेश देवांगन समाज के संरक्षक महेश देवांगन, बुनकर शिल्पी संघ छत्तीसगढ़ के अध्यक्ष विशाल राम देवांगन, उपाध्यक्ष शैलेश देवांगन, सचिव अवध देवांगन , चूणामणि देवांगन, लखन देवांगन, गणेश देवांगन, दिलीप देवांगन, नरेश देवांगन, सुशीला देवांगन, डोमन देवांगन, देवांगन समाज के संरक्षक धनेश देवांगन, उपाध्यक्ष गजेंद्र देवांगन, सुरेश देवांगन सहित बुनकर गण उपस्थित रहे ।

देवांगन जन कल्याण समिति भिलाई के अध्यक्ष घनश्याम कुमार देवांगन ने प्रदेश देवांगन समाज द्वारा बुनकरों की समस्याओं के निराकरण के लिए किए गए सक्रिय पहल की सराहना की है।

    Oplus_131072
Vande Bharat Live Tv News
Back to top button
error: Content is protected !!