फिरोजाबाद
झोलाछाप डॉक्टर की लापरवाही से प्रसूता की मौत, अस्पताल सीज
फ़िरोज़ाबाद के थाना रामगढ़
झोलाछाप डॉक्टर की लापरवाही ने एक और महिला की जान ले ली। घटना फ़िरोज़ाबाद जिले के थाना रामगढ़ क्षेत्र के न्यू आकाश प्राइवेट हॉस्पिटल की है। गुरुवार को 30 वर्षीय सायना नामक महिला की इलाज के दौरान मौत हो गई।मृतका के परिजनों के अनुसार, रसूलपुर निवासी सायना को गुरुवार सुबह डिलीवरी के लिए उसके पति मोहसिन ने अस्पताल में भर्ती कराया था। दोपहर को सायना ने एक बेटे को जन्म दिया। लेकिन शाम को अचानक ब्लीडिंग बढ़ने के कारण उसकी तबीयत बिगड़ गई। अस्पताल प्रबंधन ने गंभीर हालत में सायना को आगरा रेफर कर दिया, लेकिन रास्ते में ही उसकी मौत हो गई।महिला की मौत के बाद परिजनों ने अस्पताल प्रबंधन पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए हंगामा किया। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस और स्वास्थ्य विभाग की टीम मौके पर पहुंची। पुलिस ने गुस्साए परिजनों को शांत कराया। स्वास्थ्य विभाग ने मामले की गंभीरता को देखते हुए अस्पताल को सीज कर दिया।मृतका के परिजनों की शिकायत पर पुलिस ने अस्पताल प्रबंधन और झोलाछाप डॉक्टर के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है। स्वास्थ्य विभाग ने मामले की जांच शुरू कर दी है।