A2Z सभी खबर सभी जिले की

फंदे पर लटका मिला स्मार्ट सिटी वेयर हाउसका गार्ड: प्रमिका के घर वालों से परेशानहोकर की आत्महत्या; मरने से पहले लिखा सुसाइड नोट

मुरादाबाद में स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट के वेयर हाउस केसिक्योरिटी गार्ड ने फंदा लगाकर जान दे दी। मरने सेपहले सिक्योरिटी गार्ड ने एक सुसाइड नोट लिखा। इसकेबाद स्मार्ट सिटी के वेयर हाउस में ही फंदे पर लटकगया। सुबह ड्यूटी चेंज करने पहुंचे दूसरे गार्ड ने साथीसिक्योरिटी गार्ड की बॉडी फंदे पर लटकी देखी तो उसनेअपने सुपरवाइजर और पुलिस को सूचना दी।

घटना शहर के सिविल लाइंस थाना ्षेत्र में रामगंगाविहार सी एल गुप्ता व्ड स्कूल के पास की है। यहांस्मार्ट सिटी का वेयर हाउस है। ठाकुरद्धारा थाना क्षेत्र केगांव कुंडेसरा का रक्षित चौहान पुत्र सोमपाल सिंह इसवेयर हाउस में सिक्योरिटी गार्ड की नौकरी करता था।शुक्रवार सूुबह उसने वेयर हाउस का कमरा अंदर से बंदकरके तार का फंदा बनाकर सुसाइड कर लिया।

सूचना पर पहुंची पुलिस ने रक्षित (24 साल) के शव कोफंदे से नीचे उतारा। इसके पहले फॉरेंसिक टीम को भीमौके पर बुला लिया गया। फॉरेसिक टीम ने भी मौके सेसाक्ष्य जुटाए हैं। इसके बाद शव को पंचनामा भरकरपोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया।घटना की सूचना पर परिवार में मातम पसर गया।परिजनों ने पुलिस को बताया कि 5 महीने पहले हीरक्षित ने स्मार्ट सिटी के वेयर हाउस में सिक्योरिटी गार्डकी नौकरी शुरू की थी। वह चार बहनों का इकलौताभाई था। पुलिस का कहना है कि मरने से पहले रक्षित नेएक सुसाइड नोट भी छोड़ा है। जिसमें अफेयर के चलतेसुसाइड की बात कही है।

Back to top button
error: Content is protected !!