
गंगरार चांदपोल के पीर मोहम्मद मंसूरी,खातून बेगम, ज़ाकिर हुसैन मंसूरी, जरीना बेगम,पीरू बेगम को उमरा सफर के लिए जाने पर ग्राम वासियों ने जुलूस निकाल एवं इस्तकबाल कर उमरा सफर पर विदा किया इस अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में गंगरार गांव जामा मस्जिद के शहर काजी मोहम्मद असरार हनफी ने नाते कलाम पढ़कर तकरिर की इस दौरान अंजुमन कमेटी गांव गंगरार के सदर कयुम मंसूरी , अहमद नूर रंगरेज ,चमन रंगरेज ,शब्बीर हुसैन रंगरेज,फारूक मंसूरी, रफीक मोहम्मद, मुबारिक मंसूरी ,मुख्तार मंसूरी, अनवर मंसूरी अयूब रंगरेज मुख्तियार रंगरेज, एजाज रंगरेज, जमील मंसूरी, सलीम मंसूरी ,आसिफ पठान, इमरान मंसूरी, जसीम मसुरी सोहेल मंसूरी, फैजल मंसूरी समाज के मौतबिर लोग उपस्थित रहे