
जोधपुर गुमटी से नायरा ऑयल डिपो तक बनी डामर सड़क के दोनों तरफ घनी झाड़ियां से आमजन परेशान
पाली रोहट क्षेत्र के जोधपुर रेलवे घुमटी से नायरा ऑयल डिपो तक बनी डामर सड़क के दोनों तरफ घनी झाड़ियां से आमजन वह वाहन चालकों को बड़ी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है घनी जड़ियों से कभी बड़ा हादसा होने का खतरा बना रहता है। सड़क बने करीब डेढ़ साल हो गया है। सड़क के पटरीयो पर घनी झाड़ियों हो गई है झाड़ियां की अभी तक कटाई सफाई नहीं की गई कभी भी बड़ा हादसा होने का खतरा बना हुआ है।




