उत्तर प्रदेश

उत्तर प्रदेश में STF की नींव रखने वाले IPS अफ़सर अजय राज शर्मा का निधन

उत्तर प्रदेश में STF की नींव रखने वाले 1966 बैच के IPS अफ़सर अजय राज शर्मा का 80 साल के उम्र में निधन हो गया है. वह दिल्ली के पहले पुलिस कमिश्नर भी रह चुके है.उन्हें लालकृष्ण आडवाणी जी यूपी से दिल्ली ले गए थे. IPS अजय राज शर्मा ने ही UP में एनकाउंटर की शुरूआत की थी पहली बार उत्तर प्रदेश में बड़े पैमाने पर चंबल के डाकुओं का एनकाउंटर IPS अजय राज शर्मा के ही नेतृत्व में हुआ था जिसके बाद इसी IPS के नेतृत्व में STF का गठन किया गया. वह मूलरूप से मिर्जापुर उत्तरप्रदेश के रहने वाले बहुत मिलनसार अफ़सर थे. इलाहाबाद यूनिवर्सिटी से इन्होंने ग्रेजुएशन किया था. वह BSF में DG रैंक से रिटायर हुए थे.काफ़ी समय से बीमार चल रहे थे.

विनम्र_श्रद्धांजलि – UP Police, Delhi Police, BSF

Back to top button
error: Content is protected !!