
बहराइच:—
-श्री रामलीला कमीटी जमुनहा बाबागंज की आराजी में लगे 15 पेड़ सागवन को चोरी से चोर काटकर उठा ले गए। इस सम्बन्ध में एक प्रार्थना पत्र श्री रामलीला कमीटी के प्रबंधक श्री सुरेश चन्द्र गुप्ता ने दिनाँक 03/02/2025 को थानाध्यक्ष रुपईडीहा को दिया था जिस पर अभी तक कोई कार्यवाही नही हुई है। सूत्रों से पता चला है कि थानाध्यक्ष रुपईडीहा ने श्रीरामलीला के प्रबंधक को थाना दिवस में बुलाया भी था, किंतु अभी तक थानाध्यक्ष रुपईडीहा द्वारा चोरी से काटे गए पेड़ो की बरामदगी भी नही की गई है।
अब देखना यह है कि क्या थानाध्यक्ष रुपईडीहा द्वारा प्रार्थना पत्र पर कोई कार्यवाही की जाती है या मामले को ठंडे बस्ते में डाल दिया जाता है।









