A2Z सभी खबर सभी जिले कीअन्य खबरे

सड़क सुरक्षा स्तम्भ,परवाह पहल प्रयास परिवर्तन जागरुकता अभियान का आयोजन

सड़क सुरक्षा स्तम्भ,परवाह पहल प्रयास परिवर्तन जागरुकता अभियान का आयोजन
अपनी अमूल्य ज़िंदगी का महत्व समझें,संकल्प लें वाहन चलाते समय यातायात नियमो का पालन करेंगे। हिंग्लाज दान
पाली: शासन की सर्वोच्च प्राथमिकता सड़क सुरक्षा जीवन रक्षा के तहत् पाली पुलिस अधीक्षक चूना राम जाट सीओ सिटी उषा यादव एआरटीओ गनपत पुनड़ के निर्देशानुसार यातायात पुलिस प्रभारी हिंगलाज दान के मार्गदर्शन में आज गुरुवार को सूरज पोल चौराहे पर वाहन चालकों को पंपलेट वितरित कर सभी प्रकार के वाहनों में रेडियम स्टिकर लगाए गए जिससे रात्रि मे दूर से आने वाले वाहन चालकों के ये रिफलेक्टर दिखाई देंगे जिससे रात में दुर्घटना होने की संभावना कम हो जाती है। जोधपुर पाली राष्ट्रीय राजमार्ग के सीएसआर मैनेजर फिरोज खान ने हेल्मेट लगाने के लिये जोर देकर कहा की बहुत से लोग हेलमेट के लॉक लगाना भूल जाते है जो दुर्घटना का कारण होता है,कार में सीट बेल्ट के महत्व को समझाते हुए वाहन चालकों को जागरूक किया। हिंगलाज दान ने कहा कि सड़क पर जिंदगी हमेशा ही खतरे में रहती है जिसमें बाइक चलाते समय जिन्होंने हेल्मेट नही पहनने की भूल कर दी तो वो किसी की जिदंगी का आखिरी दिन भी हो सकता है यही गलती उनके परिवार को एक टीस दे जाती है काश वो हेल्मेट पहना होता तो शायद हमारे बीच में होते ये बात फैक्ट है कि हादसा कहकर नही आता बस कभी भी हो सकता है इस मौके पर ट्रैफिक पुलिस स्टॉफ परम सुख , दलपत जी, लाल सिंह उपस्थित रहे।
दिनांक 13/02/2025

Back to top button
error: Content is protected !!