![](https://vandebharatlivetvnews.com/wp-content/uploads/2025/01/Blue-Red-Modern-Breaking-News-YouTube-Intro.gif३३.gif)
सरदारपुर तहसील सहित अनेक ग्रामीण क्षेत्रों में 13 फरवरी को संत शिरोमणि रविदास जी की जयंती बरमंडल सहित आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों में हर्षोल्लास से मनाई गई। स्थानीय संत रविदास मोहल्ले से भव्य शोभायात्रा बैंड बाजे के साथ निकाली गई। शोभायात्रा में सुसज्जित रथ पर संत शिरोमणि रविदास जी के चित्र को विराजित किया गया था साथ ही यात्रा में जगह जगह महिला पुरुष धार्मिक गीतों पर नृत्य कर यात्रा की अगवानी कर रहे थे। यात्रा के समापन पर महाआरती कर महाप्रसादी वितरित की गई। इस दौरान बड़ी संख्या समाजजन मौजूद थे।