A2Z सभी खबर सभी जिले कीअन्य खबरेताज़ा खबरमध्यप्रदेश

छत्रपति शिवाजी महाराज जयंती पर सार्वजनिक अवकाश की मांग, मराठा सेवा संघ ने प्रधानमंत्री को लिखा पत्र,कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन।

बुरहानपुर: मराठा सेवा संघ ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पत्र लिखकर छत्रपति शिवाजी महाराज की जयंती (19 फरवरी) पर राष्ट्रीय स्तर पर सार्वजनिक अवकाश घोषित करने की मांग की है। इसके अलावा सर्व समाज के लोगों ने बुरहानपुर में आदरणीय महाराणा प्रताप जी की मूर्ति एवं सरदार वल्लभभाई पटेल जी की मूर्ति लगाने की मांग की जिन्होंने इस समाज को दशा दिशा देने का प्रयास किया है जिन्होंने भारत की संस्कृति बचाने में अपना योगदान दिया

संघ का कहना है कि शिवाजी महाराज के 350वें राज्याभिषेक वर्ष के अवसर पर इस जयंती को सार्वजनिक उत्सव के रूप में मनाने की जरूरत है। संगठन पिछले 25 वर्षों से इस मांग को उठा रहा है और चाहता है कि सरकार इसे मान्यता दे।
वहीअवकाश के लिए कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा गया।
अब देखना होगा कि सरकार इस मांग पर क्या निर्णय लेती है और क्या 19 फरवरी को सार्वजनिक अवकाश घोषित किया जाएगा।

इस अवसर पर सुनील महाजन अजय रघुवंशी,गजेंद्र पाटिल प्रमोद महाजन,हेमंत पाटिल् ,सूर्यकान्त ससाने, दिनेश चौधरी,शरद पाटिल,दिनेश पाटिल,सुनील वाघे,धीरज महाजन,अजय महाजन,देवा मराठे,किशोर मोसे,अनिल काटकर,मीनाक्षी महाजन,आरती लांडे ,अनिता पाटिल,बालू पाटिल,दिनेश राउत,मुकेश बुनगाल्,मनोज चौधरी,विजय आमोदे,हितेश मराठे,रविन्द्र चांदौड़े,सुनील कोटवे उपस्थित थे

Back to top button
error: Content is protected !!