A2Z सभी खबर सभी जिले कीअन्य खबरेछत्तीसगढ़धमतारी

जोरातराई में भाजपा समर्थित गयाराम बने उपसरपंच

जीत के बाद खुशी मानते समर्थक

श्रवण साहू,कुरुद। ग्राम पंचायत जोरातराई (सि) में शनिवार को उपसरपंच का निर्वाचन हुआ। जहां उपसरपंच हेतु वार्ड क्रमांक 03 से निर्वाचित हुए पंच भाजपा समर्थित गयाराम साहू व कांग्रेस समर्थित वार्ड 10 के नीलकमल के लिए वोटिंग की गई। जिसमें गयाराम साहू ने जीत दर्ज की।

गयाराम साहू के उपसरपंच बनने पर भाजपाइयों ने हर्ष जाहिर कर आतिशबाजी की एवं पूर्व सरपंच सविता गंजीर व नवनिर्वाचित जनपद अध्यक्ष गीतेश्वरी साहू के घर पहुंचकर जीत का आशीर्वाद लिया। इस अवसर पर चोवा राम साहू, हेमंत साहू, दिलीप साहू, दानीराम साहू, लोकनाथ साहू, खिलेश्वर साहू, रमेश साहू, कामता प्रसाद, दीपक साहू, गुहरी यादव, पूजा साहू, ओमिन साहू, झामिन साहू, लुमेश साहू, टिकेश साहू, संतोष यादव, दिनेश साहू, रामकुमार साहू उपस्थित थे। उप सरपंच के निर्वाचन में सरपंच प्रीति साहू, पंचगण रोहिणी साहू, पवन साहू, प्रतिमा साहू, सरोज साहू, नोमेश्वरी साहू, बसंती साहू, महेश्वर साहू, योगेश्वरी मिथलेश, ने भाग लिया जिसमें सचिव श्री सिन्हा, कम्प्यूटर आपरेटर नरेंद्र साहू एवं भृत्य गिरधर साहू का सहयोग रहा।

Back to top button
error: Content is protected !!