A2Z सभी खबर सभी जिले कीअन्य खबरेछत्तीसगढ़ताज़ा खबरमध्यप्रदेशराजस्थान

जनसुनवाई में कलेक्टर ने 110 आवेदन कि समस्या सुनी,,,


निमच यशवंतसिह दायमा@ कलेक्टर श्री हिमांशु चंद्रा ने आज कलेक्‍टोरेट सभाकक्ष #नीमच में #जनसुनवाई करते हुए मुख्‍य चिकित्‍सा अधिकारी नीमच एवं एलडीएम तथा कौशल विकास विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए, कि ग्राम जमुनियाकलां के गंभीर रूप से पीडित आवेदक राहुल प्रजापति को उपचार के लिए अहमदाबाद भेजकर, सीएसआर मद से नि:शुल्‍क उपचार सुविधा उपलब्‍ध करवाई जाए और स्‍कीम नं.9 नीमच निवासी फुलादेवी को स्‍वरोजगार का नि:शुल्‍क प्रशिक्षण प्रदान कर, स्‍वरोजगार उपलब्‍ध कराए। इस मौके पर जिला पंचायत सीईओ श्री अमन वैष्‍णव, एसडीएम श्री संजीव साहू, सभी डिप्‍टी कलेक्‍टर एवं जिला अधिकारी उपस्थि‍त थे।
जनसुनवाई में कलेक्‍टर ने 110 आवेदकों की समस्‍याएं सुनी और उनका निराकरण करने के निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिए। जनसुनवाई में बघाना के अयुब, चपलाना के मांगीलाल, सुवाखेडा के राधेश्‍याम प्रजापत, धामनिया के रतनलाल, झांतला की लालीदेवी, अरनिया मानगीर की नानीबाई, खेडा बांगड़ के बाबुलाल, जेतपुरा की प्रेमबाई, नई आबादी खोर की कमला बाई, कुमारियावीरान की सुगनाबाई, बरूखेडा के हीरालाल ने भी अपनी समस्‍याओं से संबंधित आवेदन प्रस्‍तुत किए।
इसी तरह जनसुनवाई में कनावटी के रामप्रसाद, नया बाजार नीमच के कुंदन जायसवाल, नई आबादी दुदरसी के हरलाल, सुरेश, बंशीलाल, वार्ड नं.5 नीमच के नारायण लाल, अरनिया कुमार के मुकेशदास बैरागी, कुचडौद की शांतिबाई, चेनपुरा के गट्टूसिह, रतनगढ़ के गोपालकृष्‍ण, बंगला नं.60 नीमच के समीर हुसैन, मुण्‍डला की सन्‍नाबाई, मेहनोत नगर नीमच के शंकरलाल, अठाना के अकबर खान,रेवली देवली के जसवंत नागदा, गिरदौडा की नागकुंवर, नीमच सिटी के धनराज भाटी, धनेरिया कलां की मधु कुंवर आदि ने भी अपनी समस्‍याओं से संबंधित आवेदन प्रस्‍तुत कर, समस्‍याएं सुनाई।

Back to top button
error: Content is protected !!