A2Z सभी खबर सभी जिले कीअन्य खबरे
Trending

गौआश्रय स्थलों की समीक्षा , भूसा बैंस स्थापना पर जोर : डीएम

शिवानी जैन की रिपोर्ट

‘ गौआश्रय स्थलों की समीक्षा , भूसा बैंस स्थापना पर जोर : डीएम

जिलाधिकारी संजीव रंजन की अध्यक्षता में कलक्ट्रेट सभागार में पशुपालन विभाग की बैठक आयोजित की गई , जिसमें गौआश्रय स्थलों के निर्माण , संचालन और संरक्षण की प्रगति की समीक्षा की गई । उन्होंने निर्देश दिया कि जिले में 100 प्रतिशत गौवंश संरक्षण सुनिश्चित किया और स्थानीय नागरिकों को अधिकाधिक भूसा दान के लिए प्रेरित किया जाए । इसके लिए गाँवों एवं कस्बों में जागरूकता अभियान चलाया जाए और भूसा बैंक की स्थापना कर गौशालाओं सुरक्षित भूसा गोदाम बनाए जाएँ । डीएम ने गौवंशों के लिए पर्याप्त हरा चारा सुनिश्चित करने हेतु गौशालाओं से संबद्ध चारागाहों में हरा चारा बोने के निर्देश दिए । उन्होंने संबंधित खंड विकास अधिकारियों की जिम्मेदारी तय करते हुए एसएफसी पूलिंग में प्राप्त धनराशि का उपयोग गौशालाओं की सुरक्षा और संरक्षण में करने के निर्देश दिए । मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी डॉ . दिवाकर त्रिपाठी ने बैठक में बताया कि जिले में कुल 140 गौआश्रय स्थल और 5 वृहद गौआश्रय स्थल हैं । वर्तमान में 28 अस्थायी गौआश्रय स्थलों कार्य प्रगति पर है , जिसे जल्द से जल्द पूर्ण कर संचालित करने के निर्देश दिए गए । उन्होंने बताया कि एसएफसी पूलिंग में 1.42 करोड़ रुपये की धनराशि में से अब तक 66 लाख रुपये व्यय किए गए हैं । सहभागिता योजना के तहत अब तक 2,500 लाभार्थियों को 5,735 गाय प्रदान की जा चुकी हैं , जिनके सत्यापन का कार्य प्रगति पर है ।

Back to top button
error: Content is protected !!