A2Z सभी खबर सभी जिले की

अपर कलेक्टर ने जनदर्शन में सुनी आमजनों की समस्याएं जनदर्शन में आज कुल 52 आवेदन हुए प्राप्त

रिपोर्टर सुखदेव आजाद

कलेक्टर श्री आकाश छिकारा के निर्देशन में अपर कलेक्टर श्रीमती आराध्या राहुल कुमार ने आज कलेक्टोरेट कार्यालय के सभाकक्ष में सभी जिला स्तरीय विभागीय अधिकारियों की उपस्थिति में जनदर्शन कार्यक्रम के माध्यम से जिले के आमजनों की शिकायतों एवं समस्याओं को सुना और उन्होंने संबंधित अधिकारियों को प्राप्त सभी आवेदनों को त्वरित कार्यवाही करते हुए समय सीमा में निराकरण करने के निर्देश दिए। आज जनदर्शन में कुल 52 आवेदन प्राप्त हुए हैं।
आज जनदर्शन में विकासखंड नवागढ़ के ग्राम पंचायत सलखन निवासी श्री महेत्तर लाल कश्यप द्वारा पीएम योजना का लाभ दिलाने, तहसील बलौदा के ग्राम छीतापाली निवासी श्री महेन्द्र कुमार द्वारा अवैध अतिक्रमण हटवाने, तहसील शिरीनारायण के ग्राम कनस्दा निवासी श्री रतन कश्यप द्वारा सड़क दुर्घटना की मुआवजा राशि दिलाने, ग्राम मेहंदा निवासी श्री दशरथ साहू द्वारा राशन कार्ड में संशोधन कराने, तहसील नवागढ़ के ग्राम पंचायत दर्री निवासी श्रीमती मीना बाई सूर्यवंशी द्वारा नया मीटर लगवाने संबंधी आवेदन प्राप्त हुए। अपर कलेक्टर ने प्राप्त सभी आवेदनों का संबंधित अधिकारियों द्वारा आवश्यक कार्यवाही करते हुए निराकरण करने के निर्देश दिए हैं।

Back to top button
error: Content is protected !!