
सिद्धार्थनगर. विकास खण्ड शोहरतगढ़ कार्यालय परिसर का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के समय ओम प्रकाश खण्ड विकास अधिकारी शोहरतगढ़, प्रमुख प्रतिनिधि सहित सहायक विकास अधिकारी पंचायत, अतिरिक्त कार्यक्रम अधिकारी मनरेगा, लेखाकार उपस्थित पाये गये। खण्ड विकास अधिकारी के कार्यालय के सभी पटल पर अभिलेखों का रखरखाव एवं पत्रावली का अवलोकन किया गया। सम्बन्धित पटल सहायक को आर.टी.आई. एवं जन सुनवाई रजिस्टर में सभी सन्दर्भ की अख्या अंकित करने तथा समय से निस्तारण करने के निर्देश दिया गया। लेखा पटल पर ग्रांट रजिस्टर के पार्ट , 2, 3 का अवलोकन किया गया। पार्ट-3 में माह-जनवरी, 2024 का अंकन पूर्ण कराते हुए अनुसार अवशेष धनराशि को संबंधित को वापस करने के निर्देश दिया गया।
कार्यालय में बी०डी०ओ० कक्ष का कार्य कराया जा रहा है। जिसे शीध्र पूर्ण कराने के निर्देश दिये गये। परिसर में निर्मित आवास की स्थिति सन्तोषजनक नही पायी गयी है। खण्ड विकास अधिकारी द्वारा बताया गया कि कार्यदायी संस्था द्वारा भवन पूर्ण नहीं कराया गया है, जिस कारण आवंटन किया जाना सम्भव नहीं है। खण्ड विकास अधिकारी आवास की सफाई कराते हुए रात्रि निवास वि०ख० में ही करने का निर्देश दिया गया। मनरेगा सेल में निर्माण कार्य की पत्रावली एवं अन्य अभिलेख ग्राम पंचायतवार रैक में रखा गया था। मनरेगा से ग्राम पंचायत बगहवा में चकमार्ग पर मिट्टी कार्य की पत्रावली का अवलोकन किया गया। जिसमें मस्टररोल पर श्रमिक के अंगूठा का निशान के साथ नाम अंकित नहीं किए गया था। लेखा सहायक मनरेगा एवं अतिरिक्त कार्यक्रम अधिकारी को निर्देशित किया गया कि योजना के अंतर्गत निर्धारित 8.4.9 के मानक एवं चेक लिस्ट के अनुसार पत्रावली में अभिलेख संरक्षित किया जाये। प्रधानमंत्री आवास योजना-ग्रामीण के अन्तर्गत ग्राम पंचायत रमवापुरखास के श्रीमती मंजू देवी की पत्रावली का अवलोकन किया गया। जिसमें फोटोग्राफ रक्षित करने का निर्देश दिया गया।