
आजमगढ़ जिले के जहानागंज थाना क्षेत्र में नाबालिग किशोरी को भगाने वाले आरोपी को गिरफ्तार किया गया है। इस मामले में पीड़िता के परिजनों ने 29 जनवरी को जहानागंज थाने में लिखित शिकायती पत्र देकर सूचना दी थी कि घर से स्कूल गई नाबालिग बेटी लापता हो गई है। नाबालिग किशोरी को पीड़ित अपने करीबियों और रिश्तेदारों के यहां पता करवाया पर कहीं पता नहीं चल पाया। इस सूचना पर पुलिस ने मामले में मुकदमा दर्ज कर मामले की विवेचना शुरू कर दी। पुलिस आरोपी का पता चल गया और पुलिस ने पीड़िता को भी बरामद कर लिया।पीड़िता का मेडिकल कराया जा रहा है। मेडिकल रिपोर्ट के आधार पर मामले में आगे की वैधानिक कार्रवाई की जाएगी।
इस मामले की विवेचना कर रहे सब इंस्पेक्टर लाल बहादुर ने बताया कि पीड़िता के परिजनों की तहरीर पर इस मामले में मुकदमा दर्ज कर आरोपी की तलाश की जा रही थी। इसी क्रम में आरोपी जो कि मेंहनगर थाना क्षेत्र का रहने वाला है को हिरासत में लिया गया। आरोपी को न्यायालय भेजा जा रहा है जहां से जेल रवाना किया जाएगा। पुलिस का कहना है कि मामले में वैधानिक कार्रवाई की जा रही है।