उत्तर प्रदेशबस्ती

कप्तानगंज विकास खण्ड में वसूली के चक्कर में कई शिक्षक चल रहे निलंबित

 

वसूली और सूली के चक्कर में बस्ती में गई एक और शिक्षक की जान 

– वसूली और वेतन कटौती सहित स्पष्टीकरण के दर्जनों मामले जनपद में लंबित

– शिक्षकों के खून के प्यासे बन चुके हैं बीएसए व खण्ड शिक्षा अधिकारी प्रभात श्रीवास्तव

– अकेले कप्तानगंज विकास खण्ड में वसूली के चक्कर में कई शिक्षक चल रहे निलंबित

– पहले खदरा में रहे विश्राम हुए वसूली के शिकार , कल अखिलेश मिश्रा की गयी जान

         कप्तानगंज बस्ती – बस्ती जनपद के बेसिक शिक्षा विभाग में वसूली व सूली के चक्कर में शिक्षकों के जान के साथ खिलवाड़ करने का सिलसिला लगातार जारी है । अकेले कप्तानंज ब्लाक में वसूली के चलते कई शिक्षक निलंबित चल रहे हैं जिन्हें वसूली मिलने पर बहाल तो कर ही दिया जायेगा परन्तु वसूली न मिलने पर शिक्षकों की जान से भी खेलने में जिम्मेदार जरा सा भी गुरेज नहीं कर रहे हैं ।

          प्राप्त समाचार के अनुसार जनपद के बेसिक शिक्षा के महकमें में वसूली व सूली के खूनी खेल का सिलसिला लगातार जारी है और जिम्मेदार व खद्दरधारी तमाशगीर बने हुए हैं । वसूली का टारगेट निर्धारित कर जनपद में तमाम शिक्षक निलंबित कर दिए गए हैं जिन्हें वसूली राशि मिलने पर बहाल कर दिया जाता है । नियमों व शासनादेश की बात करें तो बिना आरोप की पुष्टि किए निलंबन की कार्यवाही नहीं की जानी चाहिए क्योंकि शिक्षक के निलंबन से बच्चों सहित विभाग व समाज की क्षति होती है परन्तु नियमों को दरकिनार कर निलंबन का सिलसिला लगातार जारी है । सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार दिवंगत अखिलेश कुमार मिश्र प्रकरण में बेसिक शिक्षा विभाग उनके ऊपर कोई आरोप तय नहीं कर पाया मात्र वसूली व सूली के कारण उन्हें नवम्बर 2024 से मार्च 2025 तक निलंबित रखा गया जिसके कारण बेसिक शिक्षा विभाग सवालों के घेरे से घिरा है 


Discover more from Vande Bharat Live Tv News

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

Back to top button
error: Content is protected !!