उत्तर प्रदेशबस्तीमौसम

तेज हवाओं और गरज के साथ हो रही बारिश ने किसानों की उम्मीदों पर पानी फेर दिया है

 

    बस्ती 

बस्ती जनपद में मौसम ने ली करवट — तेज हवाओं और गरज के साथ हो रही बारिश ने किसानों की उम्मीदों पर पानी फेर दिया है। 

खेतों में पकी और कटी हुई फसलें बेमौसम बारिश की चपेट में आ गई हैं।तेज बारिश के कारण खेतों में पानी भर गया है। गेहूं की फसल, जो कटाई के बाद खेतों में बोझ के रूप में पड़ी थी, अब पानी में भीग चुकी है। कई किसानों के चेहरे पर मायूसी साफ देखी जा सकती है। खेतों में दौड़ते किसान, अपने गेहूं के बोझ को बचाने के लिए पन्नियों और तिरपाल से ढकते नज़र आए।

किसानों का कहना है कि अभी पूरी कटाई भी नहीं हो सकी थी, और तब तक यह बारिश कहर बनकर टूट पड़ी। लगातार तेज हवा और पानी की मार से फसल का भारी नुकसान होने की आशंका है।मौसम विभाग ने अगले कुछ घंटों तक बारिश जारी रहने की चेतावनी दी है, जिससे किसानों की चिंता और बढ़ गई है।किसानों की मेहनत पर इस बेमौसम बारिश ने पानी फेर दिया है।

अब सवाल यह है कि प्रशासन किसानों की इस मुश्किल घड़ी में क्या राहत दे सकेगा?


Discover more from Vande Bharat Live Tv News

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

Back to top button
error: Content is protected !!