
सीकर/सामी. श्री क्षत्रिय युवक संघ के आनुषंगिक संगठन श्री क्षात्र पुरुषार्थ फाउंडेशन की तीन दिवसीय कार्यशाला जिले के सामी गांव में स्थित श्री महाराव शेखाजी राजपूत सभा भवन में संपन्न हुई। कार्यशाला का संचालन संघ के केंद्रीय कार्यकारी रेवंत सिंह पाटोदा ने किया। कार्यशाला में संभागियो ने श्री क्षत्रिय युवक संघ की शिक्षण प्रणाली के अनुरूप प्रशिक्षण प्राप्त किया एवं सीकर में फाउंडेशन के कार्य को गति देने की योजना बनाई। कार्यशाला में संघ के सीकर प्रांत प्रमुख जुगराज सिंह जुलियासर सहित सामी सरपंच सुरेन्द्र सिंह, सांवलोदा सरपंच प्रतिनिधि बृजेंद्र सिंह, सुरेन्द्र सिंह तंवरा, राजवीर सिंह किरडोली, भवानी सिंह जेरठी, धोद उप्रधान भंवर सिंह भगतपुरा, रतन सिंह छींछास, हिम्मत सिंह बेरी, विक्रम सिंह अनोखु आदि संभागी उपस्थित रहे।